depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अभी कुछ दिन जारी रह सकती है माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में आई दिक्कत

फीचर्डअभी कुछ दिन जारी रह सकती है माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में...

Date:

माइक्रोसॉफ्ट के 365 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में आई दिक्कत अभी कुछ दिन और जारी रहेगी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को अभी भी ऑपरेटिंग सिस्टम की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। कंपनी अपने विंडोज के वर्जन में बदलाव कर सकती है।

बता दें कि साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक ने अपने फाल्कन सेंसर सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जिसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया था। हालांकि कंपनी ने अपने सर्वर को रिकवर कर लिया है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि दुनियाभर में डैमेज हुए सिस्टम को कैसे रिकवर किया जाएगा? एक्सपर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम के क्रैश होने का खतरा बढ़ गया है। इस दिक्कत से तुरंत कैसे निपटा जाएगा? इसके लिए अभी कोई प्लान नहीं है।

बता दें कि शुक्रवार को दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम क्रैश हो गए। साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक ने अपने फाल्कन सेंसर सॉफ्टवेयर को अपडेट किया। इसमें तकनीकी खामी के कारण सर्वर डाउन हो गया। दुनियाभर के कई कंप्यूटर डिवाइस पर ब्लू स्क्रीन दिखने लगी, जिसे अनौपचारिक तौर पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ कहा गया, जिससे कंप्यूटर बेकार हो गए।

इससे एयरपोर्ट, एयरलाइंस, बैंक, मीडिया आउटलेट और स्वास्थ्य सेवाओं का काम प्रभावित हुआ। भारत में इसका सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। एयरलाइन चेक-इन जैसी ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हुईं। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत देशभर के एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई। जानकारी के अभाव में लोग एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करते रहे। इस आउटेज का देश की किसी अन्य सेवा पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चैंपियंस ट्रॉफी में बन गया शतकों का नया रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रनों के पहाड़ खड़े...

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...

बाबर आज़म की इज़्ज़त करना सीखो, पाकिस्तानी फैंस को नवजोत सिद्धू की सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर...