Site icon Buziness Bytes Hindi

सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले की हुई पहचान, मोटरसाइकिल भी बरामद

vishal

रविवार तड़के बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग वाले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने वीडियो फुटेज से न सिर्फ शूटर्स की पहचान कर ली है बल्कि वो मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है जिस पर सवार होकर वो गैलेक्सी अपार्टमेंट आये थे और गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है, बताया जा रहा कि उसी के इशारे पर विशाल उर्फ कालू ने सलमान खान के घर के बाहर अपने एक साथी के साथ फायरिंग की.

बरामद बाइक की पुलिस फाॅरेसिंक जांच भी करवा रही है। बताया जा रहा है कि लाॅरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अलावा रोहित गोदारा इस मामले में शामिल हैं. विशाल उर्फ़ कालू के बारे में बताया जा रहा है कि वो गुरुग्राम का रहने वाला है. उसके परिवार में माँ के अलावा दो भाई और एक बहन है, कालू सबसे छोटा है. विशाल की बहन के मुताबिक वो काफी समय से लापता है, उसका घर वालों से कोई संपर्क नहीं है. उसपर हत्या समेत पांच गंभीर मामले दर्ज हैं। विशाल रोहित गोदारा के कहने पर एक बुकी की हत्या करके सुर्खियों में आया था.

विशाल की बहन के मुताबिक पुलिस उसके घर पर दबिश डालती रहती है. विशाल की वजह से घर वाले बहुत परेशान हैं। पुलिस बार बार आकर एनकाउंटर करने की धमकी देती है यहाँ तक कि मुझे भी उठाने की धमकी दी है. सिर्फ 10 तक पास विशाल उर्फ़ कालू को नशे की लत भी है. सलमान खान को धमकियों के मामले में अबतक लॉरेंस बिश्नोई का ही नाम आता रहा है लेकिन अब इसमें रोहित गोदारा का नाम आने से एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस अब इसे हरियाणा के एंगल से देख रही है जहाँ पर पिछले कुछ समय से इस तरह की एक्टिविटीज बढ़ गयी हैं और कई नए गैंग सामने आये हैं जो इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं. फिलहाल सलमान खान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है.

Exit mobile version