depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WhatsApp ने लॉन्च किया Forward Media With Caption फीचर, जाने कैसे करे इस्तेमाल !

टेक्नोलॉजीWhatsApp ने लॉन्च किया Forward Media With Caption फीचर, जाने कैसे करे...

Date:

टेक डेस्क। WhatsApp में 2 बिलियन से अधिक यूजर हैं, ये काफी लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसको और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp नए-नए फीचर लाता रहता है। अब WhatsApp iOS में अपने फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन फीचर को रोल आउट कर रहा है। इसके इस्तेमाल से यूजर्स को कैप्शन के साथ वीडियो, इमेज, GIF और डॉक्यूमेंट शेयर करने की सुविधा मिलेगी।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर इस ऐप का इस्तेमाल तभी कर सकेंगे, जब वे ऐप स्टोर से iOS 22.23.77 के लिए वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन को इंस्टॉल करेंगे। iOS यूजर्स को कैप्शन से संबंधित कीवर्ड टाइप करके पुरानी फाइलों को खोजने में भी मदद मिलेगी।

Forward Media With Caption फीचर ऐसे करे इस्तेमाल

जब आप मीडिया के साथ कैप्शन साझा करेंगे तो स्क्रीन के निचले भाग में एक नया व्यू दिखेगा, आप चाहे तो इसे हटा भी सकते है। इसके लिए आपको एक डिसमिस बटन मिलेगा।

बता दे, WhatsApp विंडोज बीटा वर्जन पर कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर करने की क्षमता को भी रोल आउट करने की तैयारी में है। इसकी मदद से एक ही चैट शेयर शीट में कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर करने की सुविधा मिलेगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...