Vivo V20 Pro 5G की आज यानी 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे लॉन्चिंग होगी। फोन के लॉन्चिंग इवेंट को Vivo के ऑफिशियल Youtube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। Vivo V20 Pro 5G सबसे पतले 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को बीते सितंबर माह में थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन फोन को भारत में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अगर फोन के फीचर की बात करें, तो Vivo V20 pro में एंड्राइड 11 बेस्ड OS, ड्यूल सेल्फी कैमरा, Qualcomm Snapdragon 765 Soc के साथ आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन Moonlight Sonata, Midnight Jazz और Sunset Melody में आएगा।
कीमत
Vivo V20 Pro स्मार्टफोन सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसकी कीमत 29,990 रुपये रखी जाएगी। फोन को प्री-बुक करने पर ग्राहक को 2000 रुपये का एडवांस्ड डिस्काउंट दिया जा सकता है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart से होगी।
स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करेगा इस अपकमिंग फोन में Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा इस हैंडसेट को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP के साथ f/1.89 अपर्चर के साथ आएगा। वहीं सेकेंड्री लेंस f/2.2 अपर्चर वाइड एंगल के साथ आएगा। साथ ही एक 2MP का कैमरा मिलेगा, जो f/2.2 के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 44MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसका दूसरा कैमरा 8MP का होगा।