Samsung के दो स्मार्टफोन Galaxy A72 और Galaxy A52 कई दिनों से भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों हैंडसेट के सपोर्ट पेज लाइव हो गए हैं। इससे साफ हो गया है कि गैलेक्सी A72 और गैलेक्सी A52 जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। हालांकि, लॉन्चिंग तारीख और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए52 और ए72 के सपोर्ट पेज लाइव हो गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए52 का मॉडल नंबर SM-A525F/DS और गैलेक्सी ए72 का मॉडल नंबर SM-A725F/DS है। लेकिन सपोर्ट पेज से दोनों अगामी फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy A52 की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 6.5 इंच के एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। साथ ही इसमें Snapdragon 720G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy A72 के संभावित फीचर
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए72 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही डिवाइस में Snapdragon 750G प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की कीमत
लीक्स के मुताबिक, गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन को मार्च के मध्य में लॉन्च किया जाएगा और इन दोनों की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।