स्मार्टफोन Realme Race इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके फीचर की जानकारी मिली है।
91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर Ice Universe ने Realme Race के फीचर लीक किए हैं। टिप्स्टर के मुताबिक, Realme Race स्मार्टफोन 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसके साथ ही डिवाइस में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12GB रैम मिलेगी। इसके अलावा टिप्स्टर ने एक फोटो भी साझा की है। इस फोटो में डिवाइस Oppo Ace 2 की तरह दिख रहा है। टिप्स्टर का दावा है कि रियलमी रेस स्मार्टफोन Oppo Ace 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Realme Race की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme Race स्मार्टफोन को मार्च में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि Realme ने पिछले साल दिसंबर में Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 16,990 THB यानी करीब 41,000 रुपये है।