Realme ने C-सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme C20 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है।
Realme C20 की कीमत
Realme C20 स्मार्टफोन की कीमत VND 2,490,001 (करीब 7,600 रुपये) है। इस हैंडसेट को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल रियलमी सी20 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Realme C20 की स्पेसिफिकेशन
Realme C20 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
Realme C20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित रियलमी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme C20 स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ 8MP का कैमरा मिलेगा, जबकि इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।