depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

16 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Mi Band 8!

टेक्नोलॉजी16 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Mi Band 8!

Date:

टेक डेस्क। शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए हाल नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra पेश किया है। अब साथ ही कंपनी ने Mi Band 8 को भी पेश कर दिया है। Mi Band 8 में कई शानदार फीचर है, ये कई नए बदलावों के साथ लॉन्च हुआ है।

Mi Band 8 कीमत और फीचर्स

Mi Band 8 दो वेरिएंट NFC और non-NFC में पेश किया गया है। NFC बैंड को CNY 299 यानी 3,600 रुपये में लिया जा सकता है और वही non-NFC बैंड को CNY 239 यानी 2800 रुपये में।

बता दे, ये दो रंगों Light Gold और Bright Black में पेश हुआ है और डिस्प्ले इसका 1.62 इंच का एमोलेड है। इसमें 192 x 490 पिक्सल का रिजोल्यूशन और 326 ppi और 600nits की पीक ब्राइटनेस है।

Mi Band 8 में 150 से ज्यादा ट्रेंनिग मोड्स और स्मार्ट हेल्थ फीचर्स भी है। साथ ही ये Android version 6.0, iOS 12.0 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए काम कर सकता है। वही, इसमें 190mAh की बैटरी दी गई है, जो नॉर्मल मोड में 16 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसके अलावा, Always-on display mode फीचर भी है, जिसे डिवाइस में 5 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Wrestlers Protest: सोनीपत के मुंडलाना में महापंचायत आज, लिए जाएंगे कड़े फैसले

Wrestlers Protest: सोनीपत के गांव मुंडलाना में पहलवानों के...

जानिए कैसे मिलेगी Railway में Station मास्टर की नौकरी

क्या कोई ऐसा है जो सरकारी नौकरी नहीं करना...