टेक डेस्क। Lava ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Nxt को लांच किया, ये फ़ोन पहली सेल के लिए भी Amazon पर उपलब्ध है। फ़ोन में आपको 4 GB की मूल रैम और 3 GB की वर्चुअल रैम मिलेगी ।
Lava Blaze Nxt की कीमत
Lava Blaze Nxt 9,299 रुपये है, और पहली सेल के दौरान यह फोन Amazon पर ऑफर के साथ मिलेगा। सिटी यूनियन बैंक के मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर 300 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट है। साथ ही, HSBC के क्रेडिट कार्ड से 250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट है। और Spotify की सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रही है। आप चाहे तो इसे लावा मोबाइल की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
Lava Blaze Nxt के फीचर्स
Lava Blaze Nxt में MediaTek G37 का ओक्टा कोर प्रोसेसर है, और 6.5 इंच की स्क्रीन लगी है जिससे HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। वही 4 GB की मूल रैम और 3 GB की वर्चुअल रैम दी गई है, साथ ही फोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 MP का मेन AI बैक कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। इसमें 5,000 mah की बैटरी लगाई है। ये प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आया है साथ ही ये 4G नेटवर्क फ़ोन है। इसके अलावा, फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए हैं।