depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

HP ने भारत में लॉन्च किए जबरदस्त लैपटॉप, जाने इसकी कीमत!

टेक्नोलॉजीHP ने भारत में लॉन्च किए जबरदस्त लैपटॉप, जाने इसकी कीमत!

Date:

टेक डेस्क। HP ने भारत में नयी HP Envy x360 15 लैपटॉप सीरीज को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में 4 नए लैपटॉप पेश किए गए है। बता दे, यह कंपनी के प्रीमियम लैपटाप हैं, जिसमे आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

इस सीरीज के एक लैपटाप में 12 वीं पीढ़ी का Intel Core EVO i7 प्रोसेसर है, जो की बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए है। HP ने इस लैपटॉप के कीबोर्ड में एक खास इमोजी का बटन दिया है, इसके मदद से यूजर्स अपने भाव दिखा सकते है। इसके अलावा, इसमें 5 MP का IR कैमरा इंटेलीजेंस, ऑटो फ्रेम टेक्नोलॉजी और AI नोइस रिडक्शन जैसे फीचर्स भी है।

लैपटॉप में स्केचिंग के लिए कॉन्सेप्ट और फोटो को जल्दी से खोजने के लिए HP Palette और HP Photo Match जैसे सॉफ्टवेयर प्री-लोडेड है। साथ ही Intel Wi-Fi 6E (2×2) और Bluetooth 5.2 जैसे लेटैस्ट फीचर्स भी है। बता दे, इसमें 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है।

कंपनी ने कहा है की hp Envy x360 15 सीरीज से कंटेंट क्रिएटर्स को सर्वश्रेष्ठ इन क्लास डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे।

HP Envy x360 15 Laptops Price India

बता दे, HP Envy x360 15 ew0037tu में 2th Gen i5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 512 स्टोरेज और Full HD डिस्प्ले के अलावा कई दमदार फीचर्स है। इसकी कीमत 82,999 रुपये है।

HP Envy x360 15 ew0040tu में 12th Gen i5 प्रोसेसर,16 जीबी रैम , 512 स्टोरेज और Full HD डिस्प्ले के अलावा कई दमदार फीचर्स है। कीमत 86,999 रुपये है।

HP Envy x360 15 ew0043tu में 12th Gen i5 प्रोसेसर,16 जीबी रैम, 512 स्टोरेज और OLED डिस्प्ले के अलावा कई दमदार फीचर्स है। इसकी कीमत 94,999 रुपये है।

HP Envy x360 15 ew0048tu में 12th Gen i7 प्रोसेसर,16 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज और OLED डिस्प्ले के अलावा कई दमदार फीचर्स है। इसकी कीमत 1,14,999 रुपये है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पहले चरण का मतदान, बंगाल आगे महाराष्ट्र पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू...

टेस्ला का सलाहकार भारत की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति बैठक में हुआ शामिल

भारत की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर गुरुवार को...

सैमसंग ने छीना एप्पल से नंबर वन का ताज

कोरियाई कंपनी Samsung ने दिग्गज टेक कंपनी Apple से...

ईरान का सैकड़ों ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों से इज़राइल पर हमला

ईरान ने 200 से अधिक ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों...