टेक डेस्क। इस साल Google नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका डिजाइन और फीचर्स एकदम शानदार है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे है वो है Google Pixel 8 Series । बता दे, Google Pixel 8 Pro को CAD- आधारित रेंडरर्स में देखा गया था।
अब टिपस्टर ओनलीक्स ने लीक रेंडर्स को शेयर किया है,कहा जा रहा है की Pixel 8 सीरीज को मई में पेश किया जाएगा।
Google Pixel 8 Series डिज़ाइन
Google Pixel 8 एक कॉम्पैक्ट और स्लिम फोन होगा, ये पिछले फोन की तुलना में थोड़ा छोटा होगा। इसमें पंच-होल कटआउट है और कैमरा मॉड्यूल Pixel 7 जैसा हो सकता है।
इसमें पीछे की तरफ पिल शेप के दो कटआउट मिलेंगे साथ में दो सेंसर्स भी। इसके अलावा, इसमें Led फ्लैश भी होगा और फोन के कॉर्नर्स में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन भी। बता दे, Pixel 8 में एल्यूमीनियम फ्रेम हो सकता है।
इन सब के अलावा ये भी पता चला है की पिक्सेल 8 एक कॉम्पैक्ट डिवाइस होगा, डाइमेंशन्स 150.5 x 70.8 x 8.9 mm और Tensor G3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। अभी सिर्फ इतनी ही जानकारी पता चली है, बाकी की I/O 2023 में पता चलगी, ये इवेंट 10 मई से शुरू होगा।