depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Google का ये नया फोन पेश होगा बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ, जाने डिटेल्स!

टेक्नोलॉजीGoogle का ये नया फोन पेश होगा बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ,...

Date:

टेक डेस्क। Google अपने Google I/O को होस्ट करने की तैयारी कर रहा है, ये इवेंट 10 मई को आयोजित होगा। इस इवेंट में Google अपने नये स्मार्टफोन जैसे की Pixel Fold और Pixel 7a पेश करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google इन नए स्मार्टफोन में बेहतर सिक्योरिटी फीचर देगा साथ ही अन्य कुछ और बेहतरीन फीचर्स पेश करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गूगल अपने नए पिक्सल फोन में फेस अनलॉक फीचर देगा। टिपस्टर SnoopyTech एक ट्वीट में बताया है की Google Pixel 7a में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर दे सकता है।

Google Pixel 7a की यूएस में कीमत 499 डॉलर (40,900) रुपये हो सकती है। इसमें दूसरी पीढ़ी की Tensor चिप हो सकती है , जिसमे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज होगा।

बता दे, Google Pixel 7a को चारकोल, स्नो, सी और कोरल रंग में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 64MP के सोनी IMX787 प्राइमरी सेंसर और 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। ये 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related