ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपने यूजर्स के लिए ‘Mobile Bonanza Sale‘ की घोषणा कर दी है। आज यानि 24 फरवरी से शुरू हुई ये सेल 28 फरवरी तक चलेगी। इस सेल के तहत कई लोकप्रिय स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है
Mobile Bonanza Sale में मिलेंगे ये ऑफर्स
Flipkart पर शुरू हुई मोबाइल बोनांजा सेल की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रत्येक स्मार्टफोन के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन स्पष्ट कर दें कि यह डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही यूजर्स फोन के साथ कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।
इन स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट
Mobile Bonanza सेल में कई स्मार्टफोन को उनकी मौजूदा कीमत से बेहद कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेल के तहत यूजर्स Realme Narzo 20A को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं अगर आप Poco X3 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। क्योंकि इस सेल में ये स्मार्टफोन 15,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है और आईसीआईसी बैंक ऑफर का लाभ उठाकर इसे 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा सेल में Redmi Note 9 Pro Max को 14,999 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं यूजर्स Moto G 5G को भी केवल 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।