टेक डेस्क। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है की, इस हफ्ते से मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं। ये एक तरह का सब्सक्रिप्शन सेवा है, जिसमे यूजर को ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे।
जुकरबर्ग ने ये भी कहा यूजर रुपये देकर ब्लू बैज लगे और साथ ही उन्हें समान आइडी वाले फर्जी अकाउंट से सुरक्षा और कस्टमर सपोर्ट की मदद मिलेगी। ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाओं में प्रमाणिकता सुरक्षा बढ़ने के लिए लॉन्च किया जाएगा।
बता दे, यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डालर (992.36 रुपये) प्रति माह और आइओएस पर इस सेवा के लिए 14.99 डालर (1240.65 रुपये) प्रति माह देने होंगे और ये सर्विस इस हफ्ते आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी। जल्द ही ये अन्य देशों में भी लॉन्च होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, भारत में कब यह सेवा लॉन्च की जाएगी अभी कुछ नहीं कह सकते।
ब्लू टिक या अकाउंट सत्यापित तब होता है, जब मेटा पूरा वेरिफिकेशन कर लेता है , ये कोई सेलिब्रिटी या वैश्विक ब्रांड को मिलता है।