depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

2024 में Apple पेश कर सकता है पहला फोल्डेबल डिवाइस

टेक्नोलॉजी2024 में Apple पेश कर सकता है पहला फोल्डेबल डिवाइस

Date:

टेक डेस्क। ऐपल भारत में एक टॉप ब्रांड्स में से एक है, जिसके हजारों यूजर्स है। Apple अपने यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस पेश करने के लिए लगातार कुछ न कुछ नया पेश करता है। बस इसी बीच एक खबर मिली है की कंपनी नए अपडेट लाने पर विचार कर रही है मतलब ऐपल 2024 में अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकती है।

Apple ये फोल्डेबल डिवाइस फोल्डिंग iPad हो सकता है। साथ ही ये कहा जा रहा है की ऐपल 2023 में नया iPad पेश न कर उसे अगले साल लाइनअप में एक नया फोल्डिंग iPad शामिल करेगा।

मिंग-ची कुओ ने पहले कहा था की ऐपल फोल्डेबल आईपैड पर काम कर रहा है, लेकिन कब लॉन्च होगा ये नहीं पता था। अब कुओ ने एक ट्वीट में कहा है की अगले साल की शुरुआत में ये लॉन्च हो सकता है।

Kuo ने 2023 में iPad शिपमेंट में 10 से 15 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी भी दी थी। लेकिन विश्लेषक का कहना है कि 2024 में नए फोल्डेबल iPad की शुरुआत से उत्पाद में सुधार के साथ-साथ शिपमेंट को भी लाभ हो सकता है।

बता दे, Apple ने नए साल की शुरुआत नए M2 सीरीज चिपसेट, मैकबुक, मैक मिनी और होमपॉड के साथ की और जल्द ही अपने पहले मिक्स्ड रियालिटी वाले हेडसेट को पेश कर सकती है। इसके अलावा, इस साल भी कंपनी की लिस्ट में नए आईफोन, ऐपल वॉचेस और ऐपल सिलिकॉन मैक प्रो पेश हो सकते है , लेकिन कुओ ने कहा की इस साल नया आईपैड नहीं मिलेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Uttarakhand News: शारदा नदी में गिरी कार, महिला सहित पांच लोगों की मौत

Uttarakhand News: उत्तराखंड के खटीमा जिले में दर्दनाक हादसे...

Weather: आंधी-बारिश से NCR का मौसम खराब, फ्लाइटों को किया डायवर्ट

Weather दिल्ली-एनसीआर में रात से आई आंधी-बारिश का असर...