Apple का AR/VR हैडसेट जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स!

टेक्नोलॉजीApple का AR/VR हैडसेट जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स!

Date:

टेक डेस्क। Apple यूजर्स के लिए कई बेहतर प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है, चाहे वो सॉफ्टवेयर अपडेट करना हो या किसी अन्य गैजेट का लॉन्च करना हो। कंपनी के हर प्रोडक्ट का इंतज़ार लोगो को रहता है। अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही AR/VR हेडसेट को लॉन्च कर सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी WWDC 2023 से पहले Apple अपना मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करेगी। इस हेडसेट का नाम रियलिटी प्रो हो सकता है। ये हेडसेट पहले से ही काफी चर्चा में है। बता दे, पहले ये 2020 में रिलीज होने वाला था लेकिन किसी कारण से नहीं हो पाया।

मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की ऐपल इस साल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करेगी, जिसका नाम रियलिटी प्रो होगा। ये जून की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही WWDC (वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) 2023 से पहली ही इसे पेश किया जा सकता है।

बता दे, Apple ने परीक्षण के लिए कुछ हाई-प्रोफाइल सॉफ़्टवेयर डेवलपर्स को हेडसेट दिया है, डिवाइस पर थर्ड पार्टी ऐप्स का परीक्षण करने की अपेक्षा कर सकते है।

टिपस्पर मार्क गुरमन ने बताया की हेडसेट के अलावा इस साल आईफोन, मैकबुक और अन्य एक्सेसरीज के लिए कुछ अपग्रेड शामिल किए जाएंगे। साथ ही 15-इंच MacBook Air, M2 Pro/M2 Max चिप के साथ नया MacBook Pros और नई Apple सीरीज भी शामिल हो सकते है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Gold Investment: सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये हैं लाभ वाले विकल्प

नई दिल्ली। सोने में निवेश करना आज भी सबसे...

Nora Fatehi के सादगी से भरे लुक चुरा लेंगे आपके दिल!

एंटरटेनमेंट डेस्क। अपनी हॉटनेस के लिए मशहूर Nora Fatehi...

अफ़ग़ानिस्तान ने पाक के खिलाफ पहली श्रंखला जीती

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आसान जीत...