depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Amazon ने भारत में लॉन्च किया अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर

टेक्नोलॉजीAmazon ने भारत में लॉन्च किया अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर

Date:

Amazon ने अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर भारत में गुरुवार को लॉन्च किया दिया है। इसमें आपको म्यूजिक प्लेबैक, स्मार्ट होम डिवाइस, रिमाइंडर सेट करने और खेल मैचों का ट्रैक रखने जैसे फीचर्स मिलेगें साथ ही वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा की भी सुविधा है। इसमें एक दमदार प्रोसेसेर लगाया गया है , जिसकी वजह से यह वॉयस कमांड के लिए तेजी से प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही इनमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी , जिससे आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट या लैपटॉप से इसको कनेक्ट कर सकते है और अपनी पसंदीदा म्यूजिक या मूवी का आनंद ले सकते हैं।

भारत में ये स्मार्ट स्पीकर आपको 4,999 रुपये की कीमत में मिल जायेगा है। साथ ही इनमे आपको ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन भी मिल जायेंगे । आप चाहे तो इन्हे अमेज़न की साइट पर जाकर खरीद सकते हैं, साथ ही क्रोमा, रिलायंस डिजिटल जैसे स्टोर पर भी जाकर खरीद सकते हैं।

अमेज़न के इन स्मार्ट स्पीकर में AZ2 न्यूरल प्रोसेसर लगाया गया है जिससे इसमें आपको Echo Dot (5th Gen) का पॉवर मिल जाता है और मालिकाना AZ1 चिप का सक्सेजर है जो Echo Dot (4th Gen) स्पीकर को पॉवर देता है। इसमें आपको वॉल्यूम कंट्रोल बटन तो मिलता ही है , साथ ही साथ एलेक्सा द्वारा इनबिल्ट माइक्रोफोन भी मिलता है जिसका इस्तामल आप इसको ऑन और ऑफ करने के लिए कर सकते है

इसको डिज़ाइन भी काफी यूनिक तरीके से किया गया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। इसको स्पीकर को ज्यादा तर राउंड शेप में डिज़ाइन किया गया है। साथ ही ये देखने में भी काफी छोटे लगते है तो इनको carry करना भी काफी सामान होता है। इनका इस्तमाल आप अपने घर में बालकनी में अपने गार्डन में गाने सुनने के लिए कर सकते है , इसमें एक एलईडी लाइट का भी स्पोर्ट दिया गया है जो ऑन और ऑफ करने के टाइम जलती है। और इन स्पीकर्स की शोभा और बढ़ती है ।

यह Amazon Prime Music, Hungama, Spotify, JioSaavn और Apple Music जैसी सेवाओं से म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। अमेजन इको पॉप पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related