अभी हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेलने में कोई समस्या नहीं लेकिन ये टेस्ट श्रंखला तटस्थ स्थान पर होनी चाहिए, मतलब रोहित का स्पष्ट तौर पर कहना था कि मैच पाकिस्तान में नहीं खेले जायेंगे, अब इसी सन्दर्भ में खबर आयी है कि 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी। अगर ये खबर सही है तो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है. इसका मतलब अगर भारत पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगा तो क्या वो चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करेगा या टूर्नामेंट से पीछे हट जायेगा या फिर एशिया कप की तरह किसी तीसरे देश में जाकर अपने मैच खेलेगा।
बता दें कि पिछले एशिया में ठीक यही सिचुएशन बनी, एशिया कप का मेज़बान पाकिस्तान था और भारत के इंकार के बाद उसने खुले तौर पर धमकी दी थी कि भारत अगर पाकिस्तान आकर मैच नहीं खेलता तो पाकिस्तान भी एशिया कप बाद होने वाले ICC विश्व कप खेलने भारत नहीं जायेगा। ये मुद्दा लम्बे समय तक बना रहा और नौबत यहाँ तक आ गयी कि पाकिस्तान से मेज़बानी छीनने की बात होने लगी, बहरहाल बाद में एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और श्रीलंका ने सह मेज़बानी की. पाकिस्तान बाद में विश्व कप खेलने भारत आया लेकिन इस शर्त के साथ कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आना होगा। चूँकि विश्व कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी, ये ICC टूर्नामेंट हैं और कोई भी सदस्य देश ICC मुकाबलों में खेलने से इंकार नहीं कर सकता।
अब ऐसे में इस खबर के बाद कि भारत पाकिस्तान नहीं जायेगा, देखना होगा कि ICC का क्या रुख होगा। हालाँकि अभी आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टी नहीं हुई लेकिन पाकिस्तान को लेकर भारत का लम्बे अरसे से जो स्टैंड रहा है उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगा। ऐसे में ICC को बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा। हालाँकि ICC के लिए ये करना इतना आसान नहीं है. ICC मुकाबलों का आयोजक कौन होगा इसका फैसला वही करती है, ऐसे में अपने फैसले से पलटना उसके लिए भी आसान नहीं होगा। पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी छीनना भी आसान नहीं है, बिना किसी ठोस वजह किसी भी देश से मेज़बानी नहीं छीनी जा सकती है. हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान तैयार होगा इसमें संदेह है। अगर तैयार भी होता है तो ICC से हर्जाने की मांग करेगा। ये एक बड़ी रकम भी हो सकती है. ICC के लिए चैंपियंस ट्रॉफी एक अग्नि परीक्षा होने वाली है. देखना होगा आगे क्या होता है.