कानपूर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बारिश और गीले मैदान की वजह से काफी समय गंवाने के बाद आज खेल के चौथे दिन जब मैच शुरू हुआ तो टीम इंडिया के तेवर अलग ही नज़र आये. पहले तो गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के बचे हुए सात विकेट झटक कर मेहमान टीम को पहली पारी में 233 रनों पर समेटा और फिर टी 20 अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 34.4 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और फिर आज के बचे हुए समय में बांग्लादेश के दो विकेट और झटककर मैच को नतीजे वाली पोजीशन में पहुंचा दिया.
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टी20 शैली से खेलते हुए कानपुर टेस्ट में जान फूंक दी और इस प्रक्रिया में कुछ टेस्ट रिकॉर्ड भी टूट गए। रोहित शर्मा (11 गेंदों पर 23 रन) और यशस्वी जायसवाल (51 गेंदों पर 72 रन) की बल्लेबाज़ी भारत की रणनीति का एक नमूना थी। बाकी बल्लेबाज़ों ने भी इसी अंदाज़ में बल्लेबाजी की और इसीलिए भारत ने पुरुषों के टेस्ट मैचों में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। जायसवाल और केएल राहुल ने लगभग डेढ़ सौ की औसत से आक्रामक अर्धशतक जमाए। दिन के अंतिम घंटों में रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की कमजोरी का फायदा उठाते हुए दो विकेट झटक लिए।
सोमवार को मौसम साफ होने के बाद, ग्रीन पार्क की पिच ने पहले सत्र में तेज़ गेंदबाज़ों की मदद की और बुमराह सिराज की जोड़ी ने किसी भी बांग्लादेश जोड़ी को जमने का मौका नहीं दिया। मोमिनुल हक़ ज़रूर अकेले संघर्ष करते रहे और अंत में शतक जमाकर नाबाद लौटे। बुमराह ने तीन विकेट हासिल किये. सिराज, आकाशदीप और अश्विन को दो दो विकेट मिले जबकि एक विकेट जडेजा के हिस्से में आया.
बांग्लादेश को 233 पर समेटने के बाद भारत ने बेज़बाल अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया। लग रहा था कि रोहित सेना इस टेस्ट को किसी भी हालत में जीतना चाह रही है, इसीलिए जो भी आया उनसे चौकों छक्कों में डील किया और अंत में आठ रन प्रति ओवर से भी ज़्यादा की औसत से 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। भारतीय पारी के दौरान 11 छक्के और 27 चौके लगे. यशस्वी ने 51 गेंदों पर 72, KLR ने 43 गेंदों पर 68 और विराट कोहली ने 35 गेंदों 47 रनों की विस्फोटक पारियां खेलीं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी पोजीशन पुख्ता करने के लिहाज़ से भारत के लिए कानपूर में जीत हासिल करना ज़रूरी है और यही वजह है कि टीम इंडिया यहाँ टेस्ट नहीं टी 20 क्रिकेट खेल रही है. कल मैच का अंतिम दिन है, अगर मौसम ने फिर कोई दखलंदाज़ी नहीं की तो मैच में नतीजा निकलना संभव लग रहा है. बांग्लादेश को अगर मैच बचाना है तो फिर उसके बल्लेबाज़ों को मोमिनुल जैसे बल्लेबाज़ी करनी होगी जो क्रीज़ पर मौजूद हैं.