आखिरकार तमन्ना भाटिया ने अपने प्यार का इजहार कर ही दिया। दरअसल, ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और ‘दहद’ एक्टर विजय वर्मा को डेट करने की खबरें काफी समय से आ रही थीं। दोनों लगातार साथ स्पॉट हो रहे थे लेकिन अफेयर की खबरों से कतर रहे थे। अब तमन्ना भाटिया ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है और सार्वजनिक तौर पर विजय वर्मा से अपने प्यार का इज़हार किया है। चलिए बताते हैं तमन्ना भाटिया ने क्या बताया है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की मुलाकात ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर हुई थी। यह उनकी एक साथ में पहली फिल्म थी, जिसे अमित रवींद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेनशर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
गोवा में पार्टी के बाद पहली बार तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा चर्चा में आए थे । पार्टी से दोनों का कथित किसिंग वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा लगातार होने लगी थी. कपल को कई बार साथ भी देखा गया लेकिन दोनों ने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया।
अब एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने डेटिंग को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप किसी की तरफ इसलिए आकर्षित होते हैं क्योंकि वह आपका को-स्टार है। मेरे कई को-स्टार्स रहे हैं। मेरा मानना है कि आप किसी के करीब तब आते हैं जब आपके मन में उसके लिए फीलिंग्स आने लगती हैं। हां, यह बेहद निजी चीज है। मेरा मतलब है कि हम एक दूसरे के करीब कैसे आ गए।
जब तमन्ना भाटिया से विजय वर्मा के साथ उनके संबंध के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां, विजय वर्मा के साथ उनका एक स्पेशल बंधन है। दोनों एक बहुत स्पेशल बंधन साझा करते हैं। वह कहती हैं, ‘बिल्कुल हां, वह ऐसे हैं जिनसे मैं बहुत व्यवस्थित तरीके से जुड़ती हूं। फेम पाने वाली महिलाओं के साथ समस्याओं में से एक यह है कि हम यह सोचते हैं कि हमें सब कुछ हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। अगर कुछ आसानी से मिल जाए तो आप समझ लीजिए कि इस बार आपको अंडे के छिलके पर नहीं चलना पड़ेगा।
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘भारत में एक समस्या ये भी है कि एक पार्टनर के लिए लड़की को अपनी पूरी जिंदगी बदलनी पड़ती है। आपको उस आदमी के लिए बहुत प्रयास करने होंगे। लेकिन वह (विजय वर्मा) ऐसा नहीं है। वह मेरी जिंदगी और चीजों को पूरी तरह से समझते हैं। वह मेरे इमोशन की बहुत परवाह करते है , और शायद इसीलिए वो मेरी ख़ुशी का ठिकाना भी बन गए है।