Site icon Buziness Bytes Hindi

स्वप्निल ने पूरा किया मेडल का सपना, भारत को दिलाया तीसरा ब्रॉन्ज़

swapnil kusale

मनु भाकर के बाद स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास और भारत की झोली में तीसरा ओलंपिक मेडल डाल दिया। स्वप्निल ने निशानेबाजी के पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पहली बार किसी भारतीय निशानेबाज ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में पदक जीता है। मौजूदा ओलंपिक खेलों में यह भारत का तीसरा पदक था। इससे पहले भारत के आखिरी दो पदक भी निशानेबाजी में ही आए थे। हालांकि पेरिस ओलंपिक के छठे दिन की शुरुआत खराब रही, एथलेटिक्स में पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में विकास सिंह 30वें स्थान पर रहे। विकास ने 1 घंटा 22 मिनट और 36 सेकंड का समय निकाला। परमजीत सिंह बिष्ट (1:23:48) 37वें स्थान पर रहे। अक्षदीप सिंह दौड़ पूरी नहीं कर पाए। इस स्पर्धा में कुल 49 एथलीटों ने हिस्सा लिया था।

जीत के बाद स्वप्निल कुसाले ने कहा कि दिल की धड़कनें बढ़ी हुई थी, बीच में थोड़ा नर्वस हो गया था लेकिन फिर अपने पर भरोसा जताया और अपनी नर्वसनेस पर काबू पाया।

आज छठे दिन भारतीय खिलाड़ी आज बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. शूटिंग में देश की निगाहें स्वप्निल कुसाले पर थीं जो आज 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में भाग ले रहे थे. भारत की निगाहें आज पुरुष हॉकी पर होंगी जहाँ आज उसका मुकाबला मज़बूत बेल्जियम की टीम से होगा। भारत पहले तीन मैचों में अबतक अपराजित है. तीन मैचों में उसके सात अंक हैं, अगर बेल्जियम के खिलाफ मैच ड्रा भी हो गया तो भारत के सेमी फाइनल में पहुंचना पक्का हो जायेगा।

आज बैडमिंटन में भारत की तरफ से काफी एक्शन होने वाला है। राउंड 16 में आज लक्ष्य सेन और एच प्रनॉय राउंड 16 के लिए मुकाबले खेलेंगे। पीवी सिंधु भी राउंड 16 के लिए उतरेंगी। बॉक्सिंग में निखत ज़रीन प्री क्वार्टर में चीनी बॉक्सर से भिड़ेंगी।

Exit mobile version