सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कल राजधानी लखनऊ के होटल में महंत राजू दास के साथ हुए संघर्ष के बाद आज एक पत्रकार वार्ता में भाजपा और मोड़-योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार उनकी हत्या की साज़िश कर रही है, उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर ऐसे लोगों के संरक्षण का आरोप भी लगाया जो उनकी हत्या करने पर इनाम की घोषणा कर रहे है. बता दें कि महंत राजुदास ने रामचरित मानस पर स्वामी प्रासा मौर्य की टिप्पणी के बाद उनका सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी.
साधू वेश में आतंकी और आपराधिक चेहरे
प्रेस वार्ता में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, एक वर्ग विशेष के लोग हत्या की साज़िश में मेरे पीछे लग गए. कोई मेरा सर काटने के लिए 21 लाख तो कोई 51 लाख, को सुपारी दे रहा है, कोई जीभ काटने की सुपारी दे रहा है, कोई हाथ काटने की सुपारी दे रहा है, कोई कान काटने की सुपारी दे रहा है, कोई नाक काटने के लिए और कोई हत्या करने की बात कर रहा है. तो स्वाभाविक रूप से ये साधू वेश में यह आतंकी और आपराधिक जो चेहरे हैं, सरकार को उन्हें चिन्हित करके कार्रवाई करनी चाहिए थी FIR दर्ज करानी चाहिए थी. स्वतः संज्ञान लेकर सार्वजानिक रूप से ऐसे बयान देने वालों को जो मीडिया के सामने खुले आम बात कर रहे हैं, जिनकी फोटो भी मौजूद है और उसके बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.
मोदी और योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
स्वामी प्रसाद ने आगे कहा कि इसका मतलब है कि भाजपा, केंद्र और राज्य की सरकार मेरी हत्या की साज़िश करने वालों की साज़िश में शामिल हैं. भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है और इसीलिए मेरे खिलाफ इतने घटिया बयान देने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करने से कतरा रही है. बता दें कि कल की घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार को पत्र लिखा है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि कल एक कार्यक्रम के दौरान उनपर हमला करने वाले वही लोग थे जिन्होंने तरह तरह की धमकिया दी थी। सपा नेता ने कहा कि महंत राजू दास ने उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर चाहे जितने हमले हो लेकिन मैं कदम पीछे खींचने वाला नहीं।