Site icon Buziness Bytes Hindi

Swachh Vidyalaya Reward 2022: देशभर से 39 स्कूल हुये चयनित, 8 लाख से अधिक आयी थी प्रविष्टियां

Swachh Vidyalaya Reward 2022

इन स्कूलों का हुआ चयन, मिलेगा यह पुरस्कार

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज बड़ी घोषणा करते हुये देश भर के 39 स्कूलों को 2021-22 सत्र के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया है। वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के लिये 8.23 लाख प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी, जहाँ चयन समिति ने 39 विद्यालयों का चयन किया है, इसमें 28 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, 11 निजी स्कूल, एक नवोदय विद्यालय, 2 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, 3 केंद्रीय विद्यालय सम्मिलित हैं।


इस आधार पर होता है चयन-
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये मानकों की बात करें तो इसमें पानी, स्वच्छ्ता, स्कूल में सुधार आदि को देखा जाता है। वहीं स्कूलों को शौचालय की स्थिति, साबुन से हाथ धोना, संचालन और रखरखाव, कोविड-19 की तैयारी आदि के मापदंडों पर रैंक दी जाती है।


यह है पुरस्कार की धनराशि-
शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुये कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों में से समग्र श्रेणी के 34 स्कूलों को 60 हजार रुपये और उप श्रेणी के स्कूलों को 20 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। वहीं आगे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 के सापेक्ष इस बार संख्या डेढ़ गुना से अधिक है।

Exit mobile version