टी-20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के दौरे का धमाकेदार आगाज किया है। विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार आमने सामने आये भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
डरबन में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। जीत की वजह संजू सैमसन (107) का धमाकेदार सैकड़ा और वरुण चक्रवर्ती (3/25), रवि बिश्नोई (3/28) की शानदार गेंदबाज़ी रही.
मैचों की सीरीज के पहले मैच में कल रात डरबन में भारतीय टीम ने टॉस को छोड़ हर क्षेत्र में अपना पूरा दबदबा बनाए रखा। अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के कारण टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन संजू सैमसन ने अकेले ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। सैमसन ने महज 47 गेंदों पर अपने टी 20 करियर का दूसरा शतक जड़ा। वो लगातार 2 टी20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सैमसन का पहला शतक पिछले टी20 में आया था. संजू ने मात्र 50 गेंदों पर 107 रनों की धमाकेदार पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्हें कप्तान सूर्यकुमार (21) और तिलक वर्मा (33) का भी साथ मिला। टीम अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। गेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट हासिल किये। वही एकमात्र गेंदबाज़ रहे जिन्होंने प्रभावित किया।
मेज़बान की शुरुआत खराब रही, कप्तान मार्करम पहले ओवर में आउट हो गए। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज महज 44 रन बनाकर पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। रिकेल्टन (21) ने आक्रामक शुरुआत तो की लेकिन वरुण चक्रवर्ती के आगे उनकी आक्रमकता काम न आयी। वर्ल्ड कप में तहलका मचाने वाले हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर वो करिश्मा न दिखा सके। इस जोड़ी ने भी शुरुआत तो अच्छी की और ऐसा लगा कि ये दोनों भारत की राह में रोड़ा बन सकते हैं लेकिन 12वें ओवर में वरुण ने पहले क्लासेन (25) और फिर मिलर (18) को चलता कर मेहमान टीम की जीत की संभावनाओं को समाप्त कर दिया। इसके बाद रही सही कसर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लेकर पूरी कर दी। बाद में गेराल्ड कोएट्जी (23) ने कुछ आक्रमक शॉट लगाए लेकिन तब तक कहानी ख़त्म हो चुकी थी और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 2.1 गेंद पहले 141 रन पर ऑलआउट हो गई।