दो टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करने के बाद अब बारी टी 20 श्रंखला की है जहाँ आज तीन मैचों की श्रंखला के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम का भुर्ता बनाकर मैच को मात्र 12 ओवरों में सात विकेट से जीतकर शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 127 रन ही बना सकी जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से पार कर लिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जो सही साबित हुआ. मंहदी हसन मिराज और कप्तान नजमुल हसन शान्तो के अलावा और कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों ढंग से खेल न सका और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 127 रनों पर ढेर हो गयी. मिराज ने सर्वाधिक नाबाद 35 रनों की पारी खेली वहीँ कप्तान शान्तो 27 रन बना सके. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को ठीक से न खेल सका. दोनों ही गेंदबाज़ों ने तीन तीन विकेट हासिल किये। एक एक विकेट हार्दिक, वाशिंगटन सूंदर और अपना डेब्यू मैच खेल रहे रहे मयंक यादव के हिस्से में आया.
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की. हालाँकि पहला विकेट 25 रन पर गिरा लेकिन ये स्कोर मात्र 11 गेंदों में बन गया था जिसमें अभिषेक शर्मा के सात गेंदों पर बनाये गए 16 रन थे जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल थे. भारत का दूसरा विकेट छठे ओवर में सूर्यकुमार के रूप में गिरा मगर तब तक SKY के ताबड़तोड़ 14 गेंदों में बनाये 29 रनों से स्कोर 65 हो गया था. SKY ने तीन छक्के और दो चौके लगाए। भारत का तीसरा और अंतिम विकेट संजू सेमसन के रूप में 80 के स्कोर पर आठवें ओवर में गिरा। सैमसन तब तक 19 गेंदों में 29 रन बना चुके थे जिसमें 6 चौके शामिल थे. शेष रन हार्दिक पंड्या और नितीश रेड्डी की जोड़ी ने पूरे कर दिए. हार्दिक ने मात्र 16 गेंदों पर 39 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे, वहीँ नितीश कुमार रेड्डी ने 16 रन बनाये। भारत ने जीत के लक्ष्य को सिर्फ 11.5 ओवरों में हासिल कर लिया। श्रंखला का दूसरा मैच दिल्ली में 9 अक्टूबर को खेला जायेगा।