Supreme Court: शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को अलग-अलग मामलों की सुनवाई होनी है। आज जिन मामलों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी उनमें मणिपुर हिंसा से लेकर मोरबी पुल हादसा शामिल हैं। देशभर में कई दिनों कुछ मामले सुर्खियों में हैं। मणिपुर हिंसा की आग में अभी जल रही है। ऐसे में आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिन खास रहेगा। शीर्ष अदालत आज देश के 4 बड़े मामलों की सुनवाई करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा मामले में दायर विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने राज्य के डीजीपी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी। बिलकिस बानो से 2002 में गैंगरेप मामले में दोषी पाए गए 11 आरोपियों को पिछले साल क्षमा नीति के तहत छोड़ा गया था। इस पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
बिहार जातीय गणना पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज ही बिहार में जातीय गणना पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी। एनजीओ ‘एक सोच-एक प्रयास’ की तरफ से पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को राहत देते हुए जातीय गणना कराने को मंजूरी दी है। सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका लगाई गई है।
मोरबी में पुल हादसे मामले में लगाई याचिका
गुजरात के मोरबी में पुल हादसे को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई होगी। हादसा पीड़ित संघ ने इस मामले में आरोपियों की जमानत रद्द करने और मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की है। जिस पर आज शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी।