अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के मंत्री खलीलुर रहमान हक्कानी की मौत हो गई. अनस हक्कानी के भतीजे ने खलील-उर-रहमान हक्कानी की मौत की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल में मंत्रालय के दफ्तर में ये आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें मंत्री समेत अभी तक 15 लोगों की मौत की खबर है.
अफगान प्रेस एजेंसी खामा का कहना है कि यह विस्फोट एक आत्मघाती हमला था, घटना के वक्त खलीलुर रहमान हक्कानी मस्जिद की ओर जा रहे थे. अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यह तालिबान सरकार का सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
मालूम हो कि खलीलुर रहमान हक्कानी हक्कानी नेटवर्क की स्थापना करने वाले जलालुद्दीन हक्कानी का भाई था. वह वर्तमान आंतरिक मंत्री और हक्कानी नेटवर्क प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे।
शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक लक्षित हमला हो सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संगठन की पहचान नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने अक्सर ऐसे हमले किए हैं, जिससे हाल के महीनों में तालिबान सरकार के साथ तनाव बढ़ा है। घटना की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए फिलहाल जांच चल रही है।