भारतीय शेयर बाजार मुख्य सूचकांकों सेंसेक्स और निफ़्टी ने लगातार छठे कारोबारी दिन एक तेज़ शुरुआत ज़रूर की मगर थोड़ी ही देर बार बिकवाली हावी हो गए और 180 अंक ऊपर कारोबार कर रहा सेंसेक्स थोड़ी ही देर में 140 अंक नीचे ट्रेड करता हुआ नज़र आने लगा. सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स 142 अंक नीचे 80813 के लेवल पर कारोबार कर रहा था वहीँ निफ़्टी में 62 अंकों की गिरावट थी और वो 24402 पर ट्रेड करता नज़र आ रहा था.
बता दें कि बुधवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और बढ़त के साथ ही बंद हुआ। हालांकि कल के कारोबार के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन कारोबार के दौरान मिली बड़ी बढ़त अंत में काफी कम हो गई।
सेंसेक्स की कंपनियों में आज Infosys का शेयर सबसे ज्यादा 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ खुला। TCS के शेयर 0.83 फीसदी, Bajaj Finance 0.68 फीसदी, Reliance Industries 0.54 फीसदी, Bharti Airtel 0.34 फीसदी, Titan 0.32 फीसदी, Sun Pharma 0.32 फीसदी, Indusind Bank 0.31 फीसदी, Tech mahindra 0.27 फीसदी, ITC 0.21 फीसदी, Hindustan Liver 0.21 फीसदी, Axis bank 0.21 फीसदी, ICICI bank 0.16 फीसदी, Ultratech Cement 0.14 फीसदी, Kotak mhindra Bank 0.13 फीसदी, HCL Tech 0.10 फीसदी, Tata Motors 0.08 फीसदी, Asian Paints 0.02 फीसदी और Bajaj Finserv के शेयर 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ खुले।
Power Grid के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ खुले। इसके अलावा Adani Ports के शेयर में 0.36 फीसदी, NTPC में 0.36 फीसदी, HDFC Bank में 0.25 फीसदी, JSW Steel में 0.20 फीसदी, Tata Steel में 0.14 फीसदी, Maruti Suzuki में 0.05 फीसदी, Larsen & Tubro में 0.03 फीसदी और Nestle India में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि भारतीय SBI और mahindra & Mahindra के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले।