न्यूज़ एजेंसी रायटर की खबर को अगर सही मानें तो उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेले में आज मची भगदड़ के बाद करीब 40 शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया है। यह अलग बात है कि भगदड़ के करीब बारह घंटे बाद भी स्थानीय सरकार की ओर से हताहतों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बल्कि कुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने तो इसे भगदड़ मानने से ही इंकार कर दिया है और योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद के लिए तो यह एक छोटी मोटी घटना है.
बता दें कि आज सुबह यह भगदड़ तीर्थयात्रियों के पवित्र नदी में डुबकी लगाने के लिए उमड़ने के कारण हुई। कहा जा रहा है एक भीड़ आयी और लोगों को रौंदती हुई आगे बढ़ गयी. प्रशासन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों में ज़मीन आसमान का अंतर है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल हैं जिनमें श्रद्धालुओं की लाशों को दिखाया गया है.वहीँ कुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी इस घटना को भगदड़ मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि महाकुंभ में कोई भगदड़ नहीं हुई।
दूसरी तरफ महाकुंभ मेले में मची भगदड़ को लेकर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि इतनी भीड़ में छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। लोगों को महाकुंभ में जहां भी जगह मिल रही है, वहीं स्नान कर लेना चाहिए। इस बीच हरदोई में जब पत्रकारों ने निषाद से इस बारे में पूछा तो निषाद ने पूरी घटना को मामूली घटना बताया। संजय निषाद ने यहां कहा- इतने बड़े प्रबंधन और इतनी भीड़ में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं। निषाद ने आगे कहा कि जिस परिस्थिति में घटना हुई, वह अलग है, लेकिन आगे हम चाहते हैं कि शांति रहे और जहां घाट है, लोग वहीं स्नान करें।