depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WTC फाइनल: बारिश ने पूरी तरह बर्बाद किया चौथा दिन

स्पोर्ट्सWTC फाइनल: बारिश ने पूरी तरह बर्बाद किया चौथा दिन

Date:


WTC फाइनल: बारिश ने पूरी तरह बर्बाद किया चौथा दिन

साउथम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करने का फैसला लिया गया. अब अगर रिजर्व-डे को मिलाकर बाकी दो दिन खेल होता भी है, तो इस मैच में शायद ही परिणाम निकले.

इससे पहले 5:00 बजे के आस-पास खिलाड़ियों ने लंच लिया था. हालांकि, सुपर-सॉपर्स नियमित अंतराल पर काम काम कर रहे हैं, लेकिन हर बार बारिश ने मैदानकर्मियों की मेहनत पर पानी फेर दिया. तीसरे दिन खेल रोके जाने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 101 रन थे और भारत के पहली पारी के 217 से अभी भी 116 रन पीछे हैं. विलियमसन 12 और रॉस टेलर बिना खाता खोले क्रीज पर थे.

तीसरे दिन की बात करें, तो कीवी ओपनर डेवोन कोनवे जैसे ही आउट हुए, ठीक वैसे ही मैदान पर अंधियारा छा गया. बहरहाल अंधेरा होने से पहले इशांत भारत के लिए थोड़ा उजाला लेकर आए और इशांत ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. जमकर खेल रहे केवोन को इशांत ने मिडऑन पर शमी के हाथों लपकवाकर कप्तान विराट को राहत की सांस दी. लेकिन आउट होने से पहले कोवेन ने 54 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सौ के पार पहुंचा दिया. इससे पहले भारत को पहली सफलता जरूर मिली, जब अश्विन ने जमकर खेल रहे टॉम लैथम को शॉर्ट-कवर पर कप्तान विराट के हाथों लपकवाकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया, लेकिन इसके बाद कोनवे और कप्तान केन विलियमसन ने मिलकर न्यूजीलैंड को मजबूती प्रदान की.

भारत को पहली पारी में 217 पर ऑल-आउट करने के बाद न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों लैथम और कोनवे ने अपनी टीम को पिच और हालात के हिसाब बहुत ही शानदार शुरुआत दी. लैथम ने आउट होने से पहले कोनवे के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. चायकाल के समय कीवी टीम ने बिना नुकसान के 36 रन बनाए थे. तब लैथम 17 और कोनवे 18 रन बनाकर क्रीज पर थे. हालांकि, भारतीय पेसरों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन तीनों भारतीय सीमर कीवी ओपनरों पर बीस साबित नहीं हो सके. चायकाल से कुछ देर पहले शमी की गेंद पर 20वे ओवर में लैथम के बल्ले का किनारा लेकर गेंद जरूर गली की तरफ गयी, लेकिन यह रहाणे के सिर के थोड़ा ऊपर से चली गयी. यह मौका न के ही बराबर था. कुल मिलाकर कीवी ओपनरों ने भारतीय सीमरों को कोई मौका नहीं दिया और भारतीय बल्लेबाजों के मुकाबले ज्यादा विश्वसनीय दिखायी पड़े.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

धारावी में राहुल ने किया उस शक्ति का ज़िक्र जो लोगों को डराती है

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर आज मुंबई...

No Smoking Day: हर दिन 260 करोड़ रुपए तंबाकू पीने में खर्च कर रहा भारत

देश की 13 करोड़ आबादी रोजाना करती है तंबाकू...

अब Paytm में बड़ी छंटनी की खबर, 20 फीसदी कर्मचारियों की हो सकती है छुट्टी!

संकटग्रस्त कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) अपने कर्मचारियों...

इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्कैम, राहुल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर इन दिनों महाराष्ट्र में...