depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

T20 World Cup 2022: उमरान और सिराज टीम इंडिया के साथ जायेंगे ऑस्ट्रेलिया

स्पोर्ट्सT20 World Cup 2022: उमरान और सिराज टीम इंडिया के साथ जायेंगे...

Date:

टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ दिनों से बुरी खबरों का सिलसिला सा चल निकला है। एशिया कप से बुमराह की चोटों का यह सिलसिला हर्षल पटेल, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा से होता हुआ एकबार फिर बुमराह पर ही आकरअटक गया है. पटना नहीं कि यह सिलसिला यहीं पर थमेगा या फिर विश्व कप से पहले अभी कुछ और बुरी खबरे टीम इंडिया के लिए सामने आएँगी. बहरहाल कहते हैं किसी से अगर मौका छिनता है तो किसी के लिए अवसर भी बनते हैं. कुछ ऐसा ही मोहम्मद सिराज और तेज़ गेंदबाज़ी की नई सनसनी उमरान मलिक के लिए भी कहा जा सकता है.

BCCI से निकली खबरों के मुताबिक अब विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही टीम के साथ मोहम्मद सिराज के साथ उमरान मालिक का नाम भी शामिल किया गया हैं, वहीँ अब खबर यह है कि बुमराह शायद टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया न जायँ, पहले यह खबर थी कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया जायेंगे और अगर वह इस दौरान रिकवर हो गए तो बाद के मैचों में खेल सकते। बता दें कि बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में अभी कोई भी तेज़ गेंदबाज़ नहीं है और ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए टीम को तेज़ गेंदबाज़ की सख्त ज़रुरत है. शायद यही सोचकर इन दो तेज़ गेंदबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का फैसला किया गया है ताकि ज़रुरत पड़ने पर इन्हें टीम में शामिल किया जा सके. 

वैसे लगता है कि उमरान मलिक को इस खबर की भनक लग गयी थी, क्योंकि शनिवार को ईरानी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से उमरान मालिक ने घातक गेंदबाज़ी की और सौराष्ट्र की टीम को सिर्फ  98 के स्कोर पर आउट करने में अहम् किरदार निभाया. उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए हासिल किये।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मेरठ से अरुण गोविल: मिलेगी जीत या टूटेगा वर्चस्व

अमित बिश्नोईलगातार तीन बार से किसी एक सीट पर...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...

भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 13 झुलसे

होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल...

जापान की मुद्रा येन में भारी गिरावट

जापान की मुद्रा येन में बुधवार को भारी गिरावट...