जापान की राजधानी टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद अगले साल जापान में ओलंपिक आयोजित होंगे. कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में आयोजन प्रभावित हुए हैं और अगले साल के भी आयोजनों पर निश्चितता नहीं है. ऐसे में अगले साल जापान में प्रायोजित ओलंपिक खेलों के लिए भी ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं.
कोइके का यह बयान इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के प्रेसिडेंट थॉमस बाश के टोक्यो दौरे के एक हफ्ते के बाद आया है. बाश ने टोक्यो में जापानीड ओलंपिक ऑफिशियल्स ने कई बार बातचीत किया कि वे गेम्स किस तरह आयोजित कर सकेंगे. इस बातचीत में कोईके भी शामिल रहे.
जापान में इस महीने हर दिन 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जापान कोरोना से बचाव के तरीकों और कारोबारी गतिविधियों के बीच संतुलन बनाकर चल रहा है ताकि महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित न हो.
ये ओलंपिक गेम्स इस साल टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले साल तक खिसका दिया गया. इसे मार्च में ही सस्पेंड कर दिया गया था. अब इसे अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित कराने का फैसला लिया गया है.
कोइके का कहना है कि जापानियों के बीच मास्क का प्रयोग व्यापक तौर पर प्रचलित है जिसके कारण संक्रमण अमेरिका और यूरोप की तरह नहीं बढ़ पाया. अधिकतर जापानी इसे नैतिक कर्तव्य के तौर पर लेते हैं. जापानियों को प्रोटेक्ट करने के लिए ओलंपिक गेम्स में खेलने वाले और एथलीटों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. बाश के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मेजबान देश ओलंपिक गेम्स किस तरह आयोजित कर पाएगा.