अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। पहली पारी में 6 विकेट हासिल करने के बाद अक्षर पटेल ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर जैक क्रॉली को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। अक्षर पटेल चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया है। अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर विकेट हासिल करके आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल से पहले तीन गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। अक्षर पटेल से पहले रविचंद्रन अश्विन ने रोरी बर्न्स को इसी टेस्ट सीरीज में पहली ही गेंद पर आउट किया था। अश्विन और अक्षर से पहले यह कारनामा 1907 में अल्बर्ट वोल्गर ने किया था। अल्बर्ट वोल्गर से पहले बॉबी पील ने यह कारनामा 1888 में किया था और एलेक बेनरमैन को आउट किया था।
पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज
बॉबी पील- 1888
अल्बर्ट वोल्गर- 1907
रविचंद्रन अश्विन 2021
अक्षर पटेल- 2021