IND Vs PAK Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम इंडिया की प्लेइंग—11 में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज श्रीलंका के पल्लेकले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा
एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है। आज श्रीलंका के पल्लेकले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला होगा। इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला ये मुकाबला काफी अहम होगा।
श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच कुछ देर में शुरू होगा। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। एशिया कप का ओपनिंग मैच नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीतकर पाकिस्तान टीम के हौसले पहले से बुलंद है।
जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023 LIVE) में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है। दोनों टीमों के बीच अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में 4 साल बाद आमना-सामना हो रहा है। आखिरी बार वनडे विश्व कप का मैच 2019 में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 89 रन (DLS Method) से जीत मिली थी। उस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा का बल्ला गरजा था।
भारत-पाक की प्लेइंग-11 इस प्रकार
भारत की प्लेइंग-11– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।