ICC selected best team: विश्व कप के समापन के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीम चुनी है। आईसीसी ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी है। आईसीसी की इस विश्वस्तरीय टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि विजेता ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी चुने गए हैं। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी आईसीसी की इस टीम में जगह बना पाए हैं। पाकिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड के किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।
भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा भी जगह बनाने में सफल हुए हैं। चयन पैनल में इयान बिशप, कैस नायडू, शेन वॉटसन (कमेंटेटर), वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक, क्रिकेट) और सुनील वैद्य (पत्रकार) शामिल थे।
रोहित ने बनाए 597 रन
भारतीय कप्तान रोहित ने विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 125 की शानदार स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक शुरुआत की थी। उसे पीछे छोड़ते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों में 131 रन की तूफानी पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 86 रन बनाए थे।
डिकॉक दूसरे ओपनर बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को दूसरा ओपनर बल्लेबाज चुना गया है। उन्होंने टूर्नामेंट के बाद वनडे से संन्यास ले लिया। डिकॉक विश्व कप में 500 रन बनाने के साथ विकेटकीपर के रूप में 20 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विश्व कप की समाप्ति के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 95.62 की औसत से 765 रन बनाए हैं। विराट एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं।
आईसीसी विश्वकप द्वारा चुनी गई विश्व की सर्वेश्रेष्ठ क्रिकेट टीम
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) दक्षिण अफ्रीका, रोहित शर्मा (कप्तान) भारत, विराट कोहली (भारत), डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) केएल राहुल (भारत), ग्लेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया), रवींद्र जडेजा (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत), दिलशान मदुशंका(श्रीलंका) , एडम जम्पा (आस्ट्रेलिया), मोहम्मद शमी (भारत) और गेराल्ड कोएत्जी (दक्षिण अफ्रीका) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।