सिडनी टेस्ट में भीड़ में लोगों द्वारा नस्लभेदी टिप्पणी करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियोंको तरफ़ से फ़ौरन घटना की शिकायत की गई थी और एक बार फिर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच की तीखी प्रतिद्वंदता का चेहरा सामने आ गया। इस घटना के बाद हालात काफी गलत नजर आए। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के निशाने पर थे।
ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ke कप्तान टिम पेन ने एक सार्वजनिक बयान में गाबा में दर्शकों को भीड़ को पार्क से बाहर रखने की बात की थी। खबरों के मुताबिक, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के चौथे टेस्ट के पहले दिन फिर कुछ बातें कही गई थीं।
‘Sydney Morning Herald’ के मुताबिक, युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया की भीड़ द्वारा एक बार फिर निशाना बनाया गया। गाबा में सेक्शन 215 और 216 के एक दर्शक ने इस बात को खुलासा किया है कि उस सेक्शन की भीड़ का एक हिस्सा लगातार मोहम्मद सिराज को ‘grub’ (गंदा, भद्दा टाइप) कह रहा था।