depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Selection of selectors: क्या अगरकर बनेंगे अगले चीफ सेलेक्टर?

स्पोर्ट्सSelection of selectors: क्या अगरकर बनेंगे अगले चीफ सेलेक्टर?

Date:

टी 20 विश्व कप के फ़ाइनल में न पहुँच पाने के आरोप में बीसीसीआई ने शुक्रवार की शाम को सीनियर सेलेक्शन कमेटी को आशंकाओं के अनुरूप बर्खास्त कर दिया, बोर्ड के इस फैसले से किसी को हैरानी नहीं हुई क्योंकि सबको मालूम था कि बोर्ड के पास बड़े खिलाडियों को कुछ कह पाने की हिम्मत नहीं है. खैर यह बीते ज़माने की बात हो गयी और बात अब आने वाले कल की. बड़ा सवाल कि BCCI का अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा?, कौन होगा बोर्ड का अगला बकरा जिसकी गर्दन पर अगली किसी बड़ी नाकामी पर छुरी चलाई जाएगी.

पद के लिए आवेदन कर सकते हैं अगरकर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एकनाम काफी सुनने को मिल रहा है और वह है टीम इंडिया के पूर्व तेजगेंदबाज़ और कमेंटेटर अजित अगरकर का. इससे पहले भी उनका नाम चीफ सेलेक्टर की रेस में शामिल हो चूका था मगर तब चेतन शर्मा से वह पिछड़ गए थे, अब जबकि चेतन के गले पर छुरी चलाई चुकी है तो अगरकर का नाम एकबार फिर सामने आया है. पता चला है कि अगरकर भी इसके लिए इच्छुक हैं और वह इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं.

BCCI की सभी क्वालिफिकेशन पर उतरते हैं पूरा

अगरकर की बात करें तो उनके पास काफी अनुभव है, फिलहाल वह कमेंट्री के साथ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर रहे हैं. अगरकर इस खेल के तीनों फॉर्मेट भी खेल चुके हैं, एकदिवसीय में 191 मैचों का तजुर्बा है, 288 विकेट भी लिए हैं, इसी तरह 26 टेस्ट मैचों का अनुभव भी जिसमें 58 विकेट हैं वहीँ 4 टी 20 आई भी खेले हैं, इसके अलावा 32 आईपीएल मैच भी उनके अनुभव में शामिल हैं. इस तरह वह BCCI द्वारा इस पद के लिए रखी गयी सभी योग्यताओं पर खरे उतरते हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, कांग्रेस के 9 उम्मीदवार घोषित

आखिरकार कांग्रेस ने कल रात उत्तर प्रदेश की 17...

उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न कहने का कंगना को नहीं कोई मलाल

देश में इन दिनों कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...