साउथ अफ्रीका के मशहूर बल्लेबाज़ हाशिम आमला ने कई हिंदुओं को कलमा पढ़ाकर मुसलमान बनाया है, इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ सईद अनवर ने एक प्रोग्राम के दौरान बातचीत में किया है. सईद अनवर का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पाकिस्तान के यह पूर्व सलामी बल्लेबाज़ जो अब एक धार्मिक नेता बन चूका है, हाशिम आमला के इस काम की काफी प्रशंसा कर रहा है. सईद अनवर के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. हालाँकि हाशिम अमला की तरफ से इस तरह की किसी बात की तस्दीक नहीं हुई है.
वायरल हो रहा है अनवर का वीडियो
12 जनवरी को pakistan untold ट्विटर हैंडल से ट्वीट किये गए इस वीडियो में सईद अनवर कह रहे हैं कि इस वर्ल्ड कप में काफी लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं. विश्व कप को अल्लाह ने एक जरिया बनाया है. सईद अनवर हाशिम अमला जबरदस्त हाशिम अमला को ज़बरदस्त क्रिकेटर बताते हुए कह रहे है उसने कितने लोगों को कलमा पढ़ाया. एक हिंदु परिवार उसके हाथों मुसलमान हो गया. उन्होंने मोहम्मद यूसुफ का भी नाम लिया जो पहले युसूफ योहन्ना थे.
ट्रोल हो रहे हैं सईद अनवर
सईद अनवर अपने इस बयान पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. जहाँ तक हाशिम अमला की बात है तो उनका सम्बन्ध भारत से इस तरह है कि उनके दादा 1927 में गुजरात के सूरत से साउथ अफ्रीका चले गए थे. एक बल्लेबाज़ के तौर पर हाशिम आमला लाजवाब रहे. 2019 में रिटायरमेंट से पहले उन्होंने 124 टेस्ट, 181 ODI और 44 टी 20 मैचों दक्षिण अफ्रीका की नुमाइंदगी की. इस दौरान उन्होंने 9282 टेस्ट रन और 8113 ODI रन्स बनाये जबकि टी 20 में 1277 रन्स स्कोर किये। हाशिम आमला आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी के जौहर दिखा चुके हैं.