Pant’s Health Update: पंत के घुटने की कामयाब सर्जरी

स्पोर्ट्सPant's Health Update: पंत के घुटने की कामयाब सर्जरी

Date:

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शुक्रवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत के घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी हुई है, ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में मौत के मुंह से बाहर निकले हैं. उनकी सर्जरी डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में हुई, अभी वो 6 से 8 हफ्ते तक उन्ही की निगरानी में रहेंगे। ऋषभ पंत का ऑपरेशन लगभग तीन घंटे चला.

ठीक होने में लगेगा समय

डॉ दिनशॉ पारदीवाला के मुताबिक इस तरह की सर्जरी के बाद मरीज़ को उठने बैठने और चलने फिरने में काफी समय लगता है, सर्जरी के बाद घुटने में दर्द होने या इन्फेक्शन होने का डर रहता है इसलिए पंत अभी अस्पताल में ही रहेंगे, इसके बाद पंत के रिहैब के बारे में BCCI की मेडिकल टीम को डॉ दिनशॉ पारदीवाला सलाह देंगे। पंत जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो जाते तबतक बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

बुधवार को किये गए थे एयरलिफ्ट

पंत को बुधवार को देहरादून से एयरलिफ्ट किए जाने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनकी जांच की। सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ पारदीवाला ने पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अन्य एथलीटों के साथ काम किया था।

30 दिसंबर को हुआ था भयानक हादसा

बता दें कि 30 दिसंबर को पंत उत्तराखंड के रुड़की में अपनी मां को देखने के लिए जा रहे थे, जब उनकी कार सुबह करीब 5.30 बजे सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। उनकी कार में आग लगने के बावजूद वह चमत्कारिक रूप से बिना किसी जानलेवा चोट के बच गए। रुड़की में आपातकालीन इलाज के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने कटे हुए घावों, चेहरे की चोटों और खरोंचों की प्लास्टिक सर्जरी की गयी। उसी शाम उनके मस्तिष्क और रीढ़ पर किए गए एमआरआई स्कैन रिपोर्ट भी आ गयी जिसमें कोई गंभीर बात नहीं निकली लेकिन दर्द और सूजन के कारण घुटने और पैर के स्कैन को स्थगित कर दिया गया था. पूरा देश पंत के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Microsoft ने लॉन्च किया पहला Generative AI Cybersecurity Assistant

टेक डेस्क। Microsoft ने अपने यूजर के लिए सिक्योरिटी...

डबल इंजन सरकारों के बीच खींचतान में पिस रहा है प्रदेश: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय...

याकूब कुरैशी की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त, बेटे फिरोज की जमीन कुर्क

मेरठ। पूर्व मंत्री व मीट माफिया याकूब कुरैशी की...

4 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, जाने डिटेल्स!

टेक डेस्क। OnePlus अपने यूजर्स के लिए नए प्रोडक्ट...