ICC World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.400 हो गया है। पाकिस्तान के सामने अभी न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के सामने भिड़ने की चुनौती है। तीनों टीमों से मैच जीतना पाकिस्तान के लिए काफी कठिन लग रहा है। जिस तरह से पाकिस्तान टीम के हालात है उसको देखते हुए तो राह मुश्किल नजर आ रही है। अगर पाकिस्तान के हालात ऐसे ही रहे तो उसको आईसीसी विश्वकप मुकाबले से बाहर भी होना पड़ सकता है।
विश्व कप में इस टीम ने पहली बार दो मैच जीते
विश्व कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पाक को आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने विश्व कप में इतिहास रच दिया। किसी एक विश्व कप में इस टीम ने पहली बार दो मैच जीते। इससे पहले अफगानिस्तान ने इसी विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था। सभी विश्व कप को मिलाकर अफगानिस्तान टीम की ये कुल तीसरी जीत रही।
कोई भी टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने की ताकत रखती है
विश्व कप 2023 से पहले 2015 में अफगानिस्तान ने पहली जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच से अंक तालिका में बड़ा फेरबदल हुआ है। इसी के साथ टूर्नामेंट अब सभी टीमों के लिए खुल चुका है। कोई भी टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने की ताकत रखती है। भारत और न्यूजीलैंड का दावा अधिक मजबूती से नजर आ रहा है। जबकि बाकी आठ टीमों में से कोई भी अंतिम चार में जगह बना सकती है।
भारत शीर्ष पर, न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर
दरअसल, रविवार को हुए आईसीसी विश्व कप के मुकाबले के 21वें मैच से पहले तक न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमें इस विश्व कप में अपराजित थीं। दोनों टीमों ने चार में चार मैच जीते थे। हालांकि, 21वें मैच के बाद कीवी टीम के साथ एक हार का आंकड़ा जुड़ा है। जबकि भारतीय टीम ने पांच मैच अब तक जीत लिए हैं। भारतीय टीम अभी अपराजेय है।
मौजूदा अंक तालिका में भारत पांच मैचों में पांच जीत हासिल करके दस अंक हासिल कर चुके हैं। जबकि नेट रन रेट +1.353 है। न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों में चार जीतकर आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। कीवी टीम का नेट रन रेट +1.481 है। 2019 विश्व कप में भारत अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था। उसने नौ में सात मैच जीते थे। एक में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच बेनतीजा रहा था।
भारत-न्यूजीलैंड का अब तक का सफर
रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। पुणे में चौथे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद अब भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। कीवी टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट हराया था। दूसरे मैच में नीदरलैंड को 99 रन और तीसरे मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया था। अफगानिस्तान को हराकर जीत का चौका लगाया है। हालांकि, पांचवें मैच में उन्हें भारत ने हराया।