depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

वीमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू ने किया पदक पक्का

स्पोर्ट्सवीमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू ने किया पदक पक्का

Date:

कामनवेल्थ गेम्स 2022 की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घंघास ने वीमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में कमाल कर दिखाया है। नीतू घंघास ने आज जापान की मदोका वाडा को हराकर भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित कर लिया। आपको बता दें कि भारतीय मुक्केबाज़ ने 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले में मदोका को RAC (रेफरी द्वारा मैच रोका जाना) से मात दी।

तीनों मुकाबले RAC द्वारा जीते

नीतू घंघास ने अपने पिछले दो मुकाबलों में भी अपोज़िट मुक्केबाज को RAC से ही परास्त किया था। इस जीत के साथ नीतू घंघास ने सेमीफाइनल में पहुंच हासिल करते हुए भारत के लिये कम से कम कांस्य पदक तो सुनिश्चित कर लिया है। नीतू घंघास ने जापान की मदोका वाडा को हराने के बाद कहा कि अभी तक हुए सभी मुकाबलों में उन्होंने अच्छी तरह तकनीक का इस्तेमाल किया है। नीतू आरएससी के थ्रू तीनों मैच जीते हैं जिसकी वजह से अगले मुकाबले में सामने वाले मुक्केबाज पर दबाव बनेगा और फायदा मिलेगा।

गोल्ड मेडल है नीतू का लक्ष्य

भारतीय मुक्केबाज़ ने आगे कहा कि हमारी पूरी टीम गोल्ड मैडल का लक्ष्य लेकर यहाँ आयी है। हम अपना 100 परसेंट देकर गोल्ड मैडल लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार वो गोल्ड मैडल से चूक गयी थी लेकिन इस बार वो बेहतर तैयारी करके यहाँ आयी हैं। उन्होंने कहा कि भारत में घरेलू दर्शकों के सामने मुकाबला लड़ने का फायदा है इसलिये मैं गोल्ड मैडल को हाथ से नहीं जाने दूंगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पश्चिम बंगाल में अगला जन्म लेना चाहते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जहाँ भी चुनावी भाषण देने जाते हैं...

सुबह 11 बजे तक मेरठ में 25.97% मतदान, अमरोहा सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज देश की...

राहुल की खटाखट वाली बात का मोदी ने उड़ाया मज़ाक़

प्रधानमंत्री मोदी ने जा महाराष्ट्र के सतारा और पुणे...

EVM पर आया फैसला: नहीं होगा सभी VVPAT की पर्चियों का मिलान

सुप्रीम कोर्ट ने 26 अप्रैल को EVM में डाले...