depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IPL 2023, MI vs DC: मुकेश बने DC के लिए विलयन, पहले लुटाए रन फिर टपकाए दो कैच

स्पोर्ट्सIPL 2023, MI vs DC: मुकेश बने DC के लिए विलयन, पहले...

Date:

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के तहत दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच रोमांचक रहा। जिसमें आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के सबसे बड़े मुजरिम मुकेश कुमार रहे, जिन्‍होंने जमकर रन लुटाए और दो कैच भी छोड़ दिए।

दर्शकों के सिर चढ़कर बोला रोमांच

आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा हैै। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ ने तीन ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, दिल्ली की हार के सबसे बड़ा मुजरिम मुकेश कुमार रहे। उन्होंने गेंदबाजी में न केवल जमकर रन लुटाए, बल्‍कि दो कैच छोड़कर मैच हरवाने में अहम योगदान दिया।

मुंबई इंडियंस का जीत के साथ खाता खुला

मुंबई इंडियंस ने इसके साथ ही टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल दिया है। जबकि दिल्ली को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। अक्षर पटेल और डेविड वार्नर के अर्धशतकों की बदौलत दिल्‍ली ने स्‍कोर बोर्ड पर 19.4 ओवरों में 172 रन टांगे। इसके बाद लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई ने तीन ओवरों में ही बिना विकेट गंवाए 42 रन बनाकर तेज शुरुआत की थी। मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाकर पावर-प्ले समाप्त किया।

पहला झटका 71 रन पर इशान के रूप में

मुंबई को पहला झटका 71 रन पर इशान किशन के रूप में लगा, जो कि 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर रन आउट हुए। की शुरुआती साझेदारी तब समाप्त हुई जब ईशान आठवें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा 29 गेंद पर 41 रन बनाकर 139 के स्‍कोर पर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव एक बार फिर गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटे।

आखिरी ओवर में रोमांच भरपूर

रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में पांच रन की दरकार थी। पहली बॉल पर कैमरून ग्रीन ने एक रन लिया। इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद डेविड ने खाली निकाल दी। चौथी गेंद पर डेविड ने एक रन लिया तो पांचवीं गेंद पर ग्रीन ने सिंगल लिया। इस तरह अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे। और डेविड ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर टीम को पहली जीत का स्‍वाद चखाया।

लुटाए रन और छोड़ दिए दो कैच

मुकेश कुमार ने पहले ओवर में 14 रन लुटा दिए। इसके बावजूद कप्तान ने मुकेश कुमार को गलती सुधारने के लिए 16वां ओवर तो उसमें भी 16 रन लुटा दिए। इतना ही नहीं मुकेश ने मैच के दौरान दो अहम कैच भी छोड़े। अगर वह आखिरी ओवर में टिम डेविड का कैच ना छोड़ते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कंगना की राजनीति में इंट्री, मंडी से भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

आखिरकार मोदी जी को अपना आइडियल मानने वाली बॉलीवुड...

RR की LSG पर जीत, संजू चमके

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर...

उम्मीदवारों पर इतना हंगामा है क्यूं बरपा

बाहरी और नए उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों में अंदरूनी...

तेज़ी में खुला शेयर बाज़ार

दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने...