depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Mohmmad Hafeez On Rohit Sharma: हफ़ीज़ ने रोहित शर्मा को छेड़ा, बताया थका हारा, क्या भुगतेगा पाकिस्तान?

स्पोर्ट्सMohmmad Hafeez On Rohit Sharma: हफ़ीज़ ने रोहित शर्मा को छेड़ा, बताया...

Date:

रोहित शर्मा के के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ का अजीबोगरीब बयान सामने आया है, हफ़ीज़ हिटमैन में घबराया और थकाहारा बताया है. वैसे तो पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों अक्सर भारतीय खिलाड़ियों के बारे उलटे सीधे बयान आते रहते हैं लेकिन मोहम्मद हफ़ीज़ काफी पढ़े लिखे और समझदार क्रिकेटर रहे हैं और लोग उंन्हें प्रोफेसर के नाम से भी जानते हैं मगर रोहित को थका हारा कहना तो जैसे चिराग़ को रौशनी दिखाने जैसा है. यह सच है कि रोहित के बल्ले से पिछले कुछ समय से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है लेकिन वह किस दिन विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट पड़ेंगे, बताना मुश्किल है. हो सकता है कि हफ़ीज़ के इस बयान के बाद 4 सितम्बर वह दिन हो, जब भारत और पाकिस्तान का एक संभावित मुकाबला खेला जाए, क्योंकि अक्सर देखा गया कि पाकिस्तान की तरफ से जब जब किसी भारतीय खिलाडी को छेड़ा गया है वह पाकिस्तानी टीम के लिए काल बना है, मोहम्मद हफ़ीज़ के यह बोल कहीं पाकिस्तानी टीम पर भारी न पड़ जांय, भारतीय टीम वैसे भी पाकिस्तान पर हमेशा भरी ही रहती है. 

दरअसल PTV चैनल ने मोहम्मद हफीज से बात करने से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो क्लिप चलाया- इस वीडियो क्लिप को एक्सप्लेन करते हुए हफ़ीज़ कहते हैं कि आप इसमें रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज को देखिये, जब वो टॉस के लिए आए तो घबराए, थके और थोड़े कन्फ्यूज नजर आ रहे थे. हफीज ने भविष्यवाणी कर दी कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के ज़्यादा दिनों तक कप्तान नहीं रहने वाले, हफ़ीज़ ने कहा कि बातें करना आसान होता है, उस पर अमल करना मुश्किल होता है.  

Read also: एशिया कप: मेज़बान श्रीलंका ने दिखाया दम, पहुंचे सुपर 4 में

वीडियो में हफ़ीज़ आगे कहते हैं कि उन्होंने रोहित शर्मा को हमेशा एन्जॉय और एक्सप्रेस करते हुए देखा है. लेकिन अभी वह खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पा रहा है. शायद कुछ उलझन में है, कुछ खोया खोया है. हफ़ीज़ ने कहा की मुझे लगता है कि शायद रोहित की कप्तानी पर जल्द फैसला सामने आएगा, चाहे उनके ज़रिये आये या बोर्ड के ज़रिये. हफ़ीज़ का यह बयान रोहित शर्मा की कप्तानी के आंकड़ों से मैच नहीं खाता है. उनका विनिंग परसेंटेज सफ़ेद बॉल में सबसे ज़्यादा है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

धर्मशाला में CSK को मिली जीत, प्ले ऑफ के लिए पंजाब का बिगड़ा खेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिजाज़ अब थोड़ा बदलने...

बुरे वक्त में बुरी फंसी DC, पंत पर एक मैच की पाबंदी

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में...