India vs South Africa, ICC world Cup 2023: विराट कोहली का आज जन्मदिन है। ऐसे में आज आईसीसी विश्वकप 2023 के टूर्नामेंट में भारत के सामने साउथ अफ्रीका एक बड़ा चैलेंज है। मतलब विराट के लिए बर्थडे का जश्न मनाने का दिन जितना बड़ा है उनकी टीम के लिए चुनौती भी उतनी ही बड़ी है। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी चर्चा में है। उस लिहाज से आज भारतीय गेंदबाजों की असली परीक्षा होगी।
विराट कोहली बर्थडे पर खेलेंगे तीसरा मैच
भारत और साउथ अफ्रीका का मैच विराट कोहली के लिए खास है। क्योंकि ये विराट के 35वें बर्थडे पर खेला जा रहा है। विराट कोहली अपने बर्थडे पर तीसरा मैच खेलेंगे। इससे पहले एक टेस्ट और एक टी20 मैच अपने बर्थडे पर खेल चुके हैं। मतलब वनडे मुकाबला अपने बर्थडे पर पहली बार खेलेगे। वहीं बर्थडे पर उनका पहला मुकाबला होगा। जिसमें वो कप्तान नहीं होंगे।
भारत Vs साउथ अफ्रीका मैच कब और कहां
आज भारत और साउथ अफ्रीका का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस डेढ़ बजे होगा। बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप के टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच ही हारी है।
भारत और साउथ अफ्रीका की बीच कड़ा मुकाबला
विश्व कप 2023 अभियान के बीच आज का दिन बड़ा है। इसकी एक नहीं बल्कि दो वजह हैं। पहली वजह विराट कोहली का जन्मदिन और दूसरी वजह आज ही भारत और साउथ अफ्रीका की बीच कड़ा मुकाबला। मतलब वो दो टीम जो टूर्नामेंट में अब तक सबसे धाकड़ दिख रही हैं। एक के बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा है और दूसरे के गेंदबाजों ने अपनी गेदों से गदर मचाया है। मतलब आज का मैच साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बनाम भारत की गेंदबाजी का मुकाबला होगा।