depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

लिवरपूल ने खाली स्टेडियम में किया सेलिब्रेशन

स्पोर्ट्सलिवरपूल ने खाली स्टेडियम में किया सेलिब्रेशन

Date:


लिवरपूल ने खाली स्टेडियम में किया सेलिब्रेशन

लिवरपूल। मैनेजर जुर्जेन क्लोप की टीम लिवरपूल को बुधवार की रात को चेल्सी के खिलाफ मैच के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की खिताबी ट्रॉफी दी गई और इस दौरान टीम ने खाली स्टेडियम में खिताबी जीतने का जश्न मनाया. लिवरपूल ने 30 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है. लिवरपूल पहले ही यह खिताब जीत चुका था, लेकिन यह ट्रॉफी एनफील्ड स्टेडियम में कोप स्टैंड में दी गई. इस दौरान स्टेडियम में इस ऐतिहासिक लम्हे को देखने के लिए प्रशंसक मौजूद नहीं थे. एनफील्ड स्टेडियम का अधिकांश हिस्सा खाली था और जब स्टेडियम की छत से आतिशबाजी हुई तो हर जगह लाल धुआं छा गया. ब्रिटिश सरकार ने हालांकि अंतिम लम्हों से कुछ छूट दी, जिससे खिलाडिय़ों के परिवार के सदस्य स्टेडियम के अंदर इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन सके. 26 जून को चेल्सी के खिलाफ पिछले सत्र के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की हार के साथ ही लिवरपूल ने प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया था.

जोर्डन ट्रॉफी उठाने वाले पहले कप्तान
लिवरपूल के कप्तान जोर्डन हैंडरसन प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाने वाले टीम के पहले कप्तान बन गए. 1990 में जब लीवरपूल ने पिछली बार यह खिताब जीता था तब इसे चैंपियन ऑफ इंग्लैंड कहा जाता था. हैंडरसन ने चेल्सी के खिलाफ टीम को मिली 5-3 की जीत के बाद कहा, ‘हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, जैसा कि मैंने मैच से पहले कहा था. इसके लिए तैयार होना और वहां तक पहुंचना अद्भुत था. हम इसके हकदार थे. परिवार के सदस्य वहां देख रहे थे, जो एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी. यह एक अद्भुत सत्र रहा है और इस तरह से चैंपियन बनना, वास्तव में विशेष था. मैंने हमेशा इसका सपना देखा था. प्रीमियर लीग, बचपन से ही मेरा सपना था और यही कारण है कि मैं लिवरपूल में आना चाहता था. जब आप ट्रॉफी जीतते हैं तो उम्मीदें बढ़ जाती हैं, लेकिन जब आप युवा खिलाड़ी होते हैं तो यह काफी मुश्किल होता है. चेल्सी के खिलाफ मैच में लिवरपूल के लिए नैबी केइता (23वां मिनट), ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नोल्ड (38वां मिनट), जॉर्जिनो वाइनाल्डम (43वां मिनट), रॉबर्टो फर्मिंयो (55वां मिनट) और एलेक्स ओक्सलेड चेंबरलिन (84वां मिनट) ने गोल दागे. वहीं, चेल्सी की तरफ से ओलिवर गिरोड (45+3वां मिनट), टैमी अब्राहम (61वां मिनट) और क्रिस्टियन पुलिसिक (73वां मिनट) ने गोल किए.

दो स्थानों के लिए तीन टीमें दौड़ में
अब चेल्सी की हार से यूएफा चैंपियंस लीग में जगह बनाने की दौड़ दिलचस्प हो गई है. रविवार को लीग के अंतिम मैचों के दौरान यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के लिए चार में से दो स्थान दांव पर लगे होंगे. चेल्सी की टीम अगर यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने की कोशिशों में जुटी वोल्वस के खिलाफ ड्रॉ भी खेलती है तो शीर्ष चार में जगह पक्की करके चैंपियंस लीग में जगह बना लेगी. चैंपियंस लीग के लिए दावेदारी पेश कर रही टीमें मैनचेस्टर युनाइटेड और लीसेस्टर भी आमने-सामने होंगी. सितंबर के बाद पहली बार युनाइटेड की टीम ने शीर्ष चार में वापसी की है, जबकि लीसेस्टर की टीम बाहर हो गई है. बुधवार को वेस्टहैम के खिलाफ युनाइटेड के 1-1 से ड्रॉ के बाद अंक तालिका में यह फेरबदल हुआ. प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल और दूसरे स्थान पर चल रही मैनचेस्टर सिटी की टीम पहले ही चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

RR की LSG पर जीत, संजू चमके

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर...

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

भारत में जल्द आने वाली है Citroen की नयी SUV

एसयूवी गाड़ियों की मांग देश में लगातार बढ़ती जा...