depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

केशव महाराज ने विंडीज के खिलाफ लगाई तिकड़ी

स्पोर्ट्सकेशव महाराज ने विंडीज के खिलाफ लगाई तिकड़ी

Date:


केशव महाराज ने विंडीज के खिलाफ लगाई तिकड़ी

नई दिल्ली। विंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। इसी के साथ विंडीज को हार की धकेलने का काम भी केशव ने कर दिया। केशव हैट्रिक लेने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के दौरान कीरोन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा के विकेट झटके और अपनी हैट्रिक पूरी की।

कीरोन पॉवेल (51) को 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर एनरिक नॉर्टजे ने कैच आउट किया और महाराज को पहला विकेट मिला। इसके बाद जेसन होल्डर (0) को अगली ही गेंद पर किगन पीटरसन ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर लपका। इसके बाद जोशुआ दा सिल्वा (0) महाराज की हैट्रिक का शिकार बने। लेग साइड में सिल्वा को वियान मुल्डर ने कैच आउट किया ।

केशव महाराज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए ज्योफ ग्रिफिन ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 1960 में हैट्रिक थी। ज्योफ ग्रिफिन ने लगातार गेंदों पर माइक स्मिथ (99), पीटर वॉकर (52) और फ्रेड ट्रूमैन (0) को आउट किया। अब, 61 साल बाद, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज टेस्ट में हैट्रिक लेने में कामयाब रहा है।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरा मैच जीतने के करीब है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 298 रन बनाए, जिसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 149 पर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका भी अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 174 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीका के 324 रन के लक्ष्य के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

लम्बे चुनावी शेड्यूल पर मायावती ने उठाया सवाल

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लम्बे चुनावी...

राहुल ने बताया, वो किस शक्ति की बात कर रहे हैं

मुंबई के शिवाजी पार्क में राहुल गाँधी ने जिस...

सपा की तीसरी लिस्ट जारी, मेरठ से भानु प्रताप सिंह का नाम, भदोही सीट TMC के खाते में

समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत तृणमूल कांग्रेस...

कांग्रेस अब लेकर आयी “नारी न्याय” गारंटी, परिवार की एक महिला को एक लाख की आर्थिक सहायता

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार गारंटियों का...