India vs Australia Playing 11 World Cup Final 2023: भारतीय टीम ने विश्वकप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या के घायल होने के बाद टीम इंडिया को मिला नया खिलाड़ी उससे अधिक बेहतर साबित हुआ है। हार्दिक के बाहर होने के बाद शार्दुल को भी अपनी जगह गंवानी पड़ी है।
अहमदाबाद स्टेडियम में आज करीब एक लाख 30 हजार लोग मौजूद रहेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज रविवार 19 नवंबर को होने वाले महामुकाबले के लिए तैयार हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज राजनीति से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों सहित करीब एक लाख 30 हजार लोग मौजूद रहेंगे। इन दर्शकों के सामने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की परीक्षा होगी। सवा लाख से अधिक दर्शक भारतीय टीम का समर्थन करेंगे। जो कि कंगारूओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। मैच में होने वाले अलग कार्यक्रमों के अलावा क्रिकेट प्रेमियों की नजर टीम की प्लेइंग-11 पर है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल के स्थान पर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी ने अपनी जगह बनाई है। यूपी के शमी ने टीम में आकर जो कहर बरपाया है वो एक इतिहास बन गया है। उन्होंने छह मैच में 23 विकेट लिए हैं।
सूर्यकुमार पर नजरें
सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले मुकाबले में 49 रन की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, उसके बाद उन्हें बहुत कम मौके मिले और वह उस दौरान अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके बावजूद उनका फाइनल में खेलना तय माना जा रहा है। सूर्य कुमार को मौका मिलता है तो वह क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बात की उम्मीद कम है कि रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करें।
क्या अश्विन की होगी वापसी?
क्रिकेट पंडितों ने टीम इंडिया को सुझाव दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन को मौका देना चाहिए। अश्विन इस विश्व कप में एक मैच खेले हैं। उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें 34 रन देकर एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ अश्विन प्रभावी साबित होगे, ऐसा क्रिकेट पंड़ितों का मानना है। स्टीव स्मिथ के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है। कहा जाता है कि रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज की जगह अश्विन को मौका देना चाहिए। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल माना जा रहा है और रोहित प्लेइंग-11 में बदलाव करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
लाबुशेन खेलेंगे या मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उसकी चिंता मार्नश लाबुशेन और मार्कस स्टोइनिस में से किसी एक को चुनना है। लाबुशेन ने विश्व कप में अब तक सभी 10 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान मात्र दो अर्धशतक लगाए। उनके 10 मैचों में 304 रन हैं। इस दौरान लाबुशेन का औसत 33.77 रहा। स्टोइनिस ने छह मैचों की पांच पारियों में 87 रन बनाए। स्टोइनिस का औसत 21.75 और स्ट्राइक रेट 112.98 है। ये आंकड़े उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए खराब हैं। गेंदबाजी में स्टोइनिस चार विकेट ले सके हैं। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को निराश किया है।
तीसरे नंबर पर खेलेंगे मिचेल मार्श, स्मिथ पर नजर
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी शुरुआत डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड करेंगे। ओपनिंग में शतक लगा चुके मिचेल मार्श को हेड के खेलने की वजह से तीसरे नंबर पर उतरना होगा। उन्होंने तीसरे नंबर में एक शतक लगाया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 177 रन बनाए थे। चौथे क्रम पर उतरने वाले दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद है। उन्होंने 2015 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटआउट 56 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। वह एक बार फिर खिताबी मुकाबले में कुछ कमाल करना चाहेंगे।
भारत और आस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, Virat Kohli, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, Jasprit Bumrah, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, travis head, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, Maranche Labuschagne, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, Josh Hazlewood।