depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

CWG 2022: आज फिर मिले तीन स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्सCWG 2022: आज फिर मिले तीन स्वर्ण पदक

Date:

इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में जैसे जैसे कामनवेल्थ गेम्स आगे बढ़ रहे हैं भारतीय दल की ओर से मेडल्स की बरसात हो रही है. आज भी भारत को तीन स्वर्णिम सफलताएं अबतक हासिल हो चुकी हैं, शुक्रवार और शनिवार को भी भारतीय खिलाडियों ने स्वर्ण पदकों की तिकड़ी लगाई थी. आज भारत की ओर से पुरुषों की ट्रिपल जंप में एल्डोस पॉल, महिलाओं के 48 किलो भार वर्ग बॉक्सिंग में नीतू घंघास और बॉक्सिंग में ही 51 किग्रा भार वर्ग भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने स्वर्णिम सफलताएं हासिल की हैं. 

एल्डोस पॉल ने ट्रिपल जम्प स्पर्धा में 17.03 मीटर की जंप लगाकर गोल्ड हासिल किया, वहीँ रजत पदक पर भी भारत के अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलंटेविद ने 17.02 मीटर की कूद लगाकर कब्ज़ा किया. एल्डोस पॉल ने अपने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर सोना हथियाया। एथलेटिक्स में ये पहला अवसर है जब भारत ने एक स्पर्धा में दो मेडल्स अपने नाम किए हैं. ये भारत राष्ट्रमंडल खेल 2022 में के लिए 16वां गोल्ड और 12वां सिल्वर है. भारत के प्रवीण चित्रवेली इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर आए. पदक तालिका में भारत के लिए कुल पदकों की संख्या अब 46 हो गई है.

Read also: Athlete Annu Rani: मेरठ की अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो में जीता कांस्य, गांव में बंटी मिठाइयां

वहीँ बॉक्सिंग में नीतू घंघास ने महिलाओं के 48 किलो भार वर्ग में इंग्लैंड की बॉक्सर को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया. तीन राउंड तक चले मुकाबले में नीतू संघास ने शुरू से अंत तक बढ़त बनाये रखी, जजों ने तीनों राउंड में भारतीय मुक्केबाज़ को ज्यादा पॉइंट दिए. नीतू को पहले राउंड में 5 में से 4 जजों ने 10-10 पॉइंट दिए.  दूसरे और तीसरे राउंड में भी नीतू को ऐसी ही बढ़त देखने को मिली और आखिर में जजों का फैसला नीतू घंघास के हक में रहा. भारत का यह 14वां गोल्ड था. 

नीतू के बाद भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने भी रविवार को अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड के मुक्केबाज पर पांचों की बरसात कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.पंघाल ने  51 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में ग्लिश मुक्केबाज कियारान मैकडोनाल्ड को बुरी तरह से पराजित किया और भारत के लिए इन खेलों में 15वां गोल्ड हासिल किया। भारतीय मुक्केबाज़ ने तीनों राउंड में इंग्लिश मुक्केबाज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया, पहले राउंड में 5 जजों ने पंघाल को पूरे 10-10 अंक दिए. दूसरे राउंड में में  4 जजों से पंघाल को 10 अंक दिए और नतीजा तीसरे राउंड में भी देखने को मिला, इस तरह से भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से बड़ी आसानी यह मुकाबला जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कंगना की फोटो लगाकर पूछा गया मंडी का भाव, सियासत गरमाई

चुनाव हों और विवादित बयानबाज़ी न हो, ऐसा हो...

CA ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर...

भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 13 झुलसे

होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल...

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले। सुबह...