depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IND vs PAK LIVE: गेंदबाज़ी में हार्दिक, अर्शदीप छाये, भारत को मिला 160 रनों का लक्ष्य

टी20 वर्ल्ड कपIND vs PAK LIVE: गेंदबाज़ी में हार्दिक, अर्शदीप छाये, भारत को मिला...

Date:

किसी भी गेंदबाज़ की विश्व कप प्रतियोगिता में इससे बढ़िया शुरआत नहीं हो सकती। एक 19 वर्षीय युवा गेंदबाज़ टी 20 विश्व कप में अपनी पहली गेंद डालने जा रहा हो और सामने टी 20 फॉर्मेट का सबसे शानदार बल्लेबाज़, तो उस युवा के दिल में क्या चल रहा होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है लेकिन अर्शदीप ने बता दिया कि वह किस मिट्टी के बने हैं बल्कि यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने जाता दिया कि singh is King होता है. अर्शदीप अपनी पहली गेंद पर बाबर आज़म को आउट कर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मची दी, उसके बाद अपने दुसरे ही ओवर में मोहम्मद रिज़वान को चलता कर एक तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी पूरी तरह कमर ही तोड़ दी.

भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला है. पाकिस्तान ने अंतिम ओवरों में वापसी करते हुए स्कोर को एक सम्माजनक मुकाम पर पहुँचाया। शान मसूद और शाहीन आफरीदी ने टीम के लिए बहुमूल्य रनों की साझेदारी की. मसूद ने 52 रनों की नाबाद ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली। शाहीन ने 8 गेंदों पर 16 रनों का महत्वपूर्ण योग दान दिया।

टॉस जीतकर रोहित ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के बुलाया, भुवनेश्वर ने पहले ओवर में ज़बरदस्त स्विंग गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए रिज़वान को बिलकुल बेबस कर दिया। रिज़वान की समझ में बिलकुल भी कुछ नहीं आ रहा था. लेकिन अगले ही ओवर में वो हुआ जिसके बारे में पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा। अर्शदीप की पहली ही गेंद पर बाबर आज़म एलबीडबल्यू आउट हो गए. इस युवा तेज गेंदबाज ने, टी20 विश्‍व कप में उनकी पहली गेंद, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, इन स्विंग हुई गेंद, फ्लिक करना चाहते थे और पूरी तरह से चूक गए, एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया, बाबर ने रिव्‍यू भी लिया मगर पाकिस्तान ने विकेट के साथ रिव्‍यू भी गंवाया। अपने अगले ही ओवर आखरी गेंद पर अर्शदीप ने रिज़वान को अपने बाउंसर पर डीप फाइन लेग पर खड़े भुवनेश्वर को कैच देने पर मजबूर कर दिया।

15 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम बड़ी मुश्किलों में फंसी हुई थी मगर इसके शान मसूद और इफ्तिखार ने टीम को संभाला और स्कोर को 91 रनों तक लगाए लेकिन फिर शामी ने टीम की मैच में फिर वापसी कराई और खतरनाक बन रहे इफ्तिखार को आउट कर एक बड़ा झटका दिया लेकिन उससे पहले इफ्तेखार 34 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेल चुके थे. इसके फ़ौरन बाद ही हार्दिक पंड्या ने कमाल दिखाया और एक ही ओवर में उन्होंने शादाब और हैदरअली को चलता कर भारतीय खेमे में खुशियां भर दीं. हार्दिक ने अपने अगले और कोटे के अंतिम ओवर में मोहम्मद नवाज़ को कार्तिक के हाथो कैच आउट करा कर पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया। हार्दिक ने अपने चार ओवर के कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...