Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टर गुरुराजा ने भारत को दिलाया एक और पदक

बर्मिंघम में चल रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत के लिए वेटलिफ्टर संकेत सरगर के सिल्वर मैडल जीतने के बाद वेटलिफ्टर गुरुराजा भी ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने में कामयाब रहे. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 2 पदक हासिल हो चुके हैं. ये दोनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में आए हैं. गुरुराजा ने क्लीन एंड जर्क में अपनी पहली कोशिश में 145 किलो वज़न उठाया तो वहीं दूसरे प्रयास में 148 किलो का कमाल कर दिखाया. इसके बाद गुरुराजा ने 151 किलो का भार उठाकर ब्रांन्ज मेडल पक्का कर लिया है. बता दें कि स्नैच में गुरुराजा ने 118 किलो ग्राम उठाया था.
इससे पहले भारतीय शटलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित टीम स्पर्धा में ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका टीम का 5-0 से कर दिया. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को भी 5-0 से हराने में कामयाबी हासिल की थी. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है हालाँकि अभी उसका एक मैच बाक़ी है.
Read also: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: चोट के कारण गोल्ड से चूके Sanket Sargar
वहीँ भारतीय वीमंस टेबल टेनिस का शानदार सफर जारी है. भारतीय टीम ने शनिवार को गयाना को 3-0 से परास्त किया. डबल्स मुकाबले में श्रीजा अकुला और रीत की जोड़ी ने नताली और चेल्सी की जोड़ी को 11-5, 11-7, 11-7 से, मनिका बत्रा ने सिंगल्स में थुराया थॉमस को 11- 1, 11- 3, 11- 3 से, रीत ने चेल्सी को 11- 7, 14- 12 और 13- 11 से शिकस्त दी.दूसरी तरफ भारत के अनुभवी मुक्केबाज मोहम्मद हसमुद्दीन 57 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गए हैं. हसमुद्दीन ने राउंड 32 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के अजमोले दयेयी को 5-0 से धो डाला. बता दें कि हसमुद्दीन 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.